Hindi

बीमार होने लगी गार्डन की मिट्टी उगलेगी सोना! आजमाएं 8 Soil Health Tips

Hindi

उपजाऊ मिट्टी की टिप्स

कई लोगों का सपना होता है कि घर में तरह-तरह के फूलों और सब्जियों के पौधे लगाएं। लेकिन ज्यादातर लोगों के घरों में गार्डन की मिट्टी अच्छी नहीं होती है। मिट्टी को उपजाऊ बनाने की टिप्स।

Image credits: C R Pushpa
Hindi

नाइट्रोजन युक्त खाद

मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए खाद में अगर नाइट्रोजन की मात्र ज्यादा होगी तो यह आपके गमले की मिट्टी के लिए बहुत अच्छा होगा। ऐसे में नाइट्रोजन युक्त खाद को मिलाना होगा।

Image credits: social media
Hindi

गोबर और गुड़ की खाद

गार्डन में हरे पौधे देखना चाहते हैं तो मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए गाय के गोबर में गुड़ मिलकर खाद के रूप में उपयोग करें। गोबर में 300 करोड़ से भी ज्यादा सूक्ष्म जीवाणु पाए जाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

ज्यादा पानी ना डालें

जरूरत से ज्यादा पानी देना आपकी मिट्टी और पौधे के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसलिए पौधे को स्वस्थ रखने के लिए आप पानी तभी डालें जब आपको ऊपरी परत एक दम सूखी दिखाई दे। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेत या बालू का इस्तेमाल

मिट्टी ज्यादा सख्त या चिकनी है तो मिट्टी को उपजाऊ और नरम बनाने के लिए आप इसमें रेत या बालू का इस्तेमाल कर सकते हैं। मिट्टी और रेत को 7:1 के अनुपात में अच्छे से मिला लेना चाहिए। 

Image credits: social media
Hindi

कैल्शियम की आवश्यकता

मिट्टी की उर्वरक शक्ति बढाने के लिए कैल्शियम आवश्यक है। आप स्टोन पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए आप अंडे के छिलकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बरगद, केले और पीपल की खाद

बरगद, केले और पीपल के पत्तों से बनी खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। पत्तों से बनी खाद में काफी ज्यादा मात्रा में पोषक तत्व होते हैं, जो पौधे को हरा भरा बनाने में काफी मदद करते हैं। 

Image credits: social m edia
Hindi

नीम की खली

आपके मिट्टी को नीम की खली उपजाऊ तो बनाती है लेकिन इसके साथ ही यह पौधे में लगने वाली फंगस से भी बचाती है। यह नीम की निबोली होती है जिसे पीसकर नीम की खली बनाई जाती है।

Image credits: social media
Hindi

पोषक तत्वों की जांच

मिट्टी में उपस्थित पोषक तत्वों की जांच करना बेहद आवश्यक होता है। मिट्टी में नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं पोटेशियम, आयरन, जिंक, कॉपर की उचित मात्रा होने से मिट्टी उपजाऊ होती है।

Image credits: Freepik

सोने से कम नहीं सोनाक्षी सिन्हा के ये 8 झुमके, पहनकर गिराएंगी बिजलियां

ऑफिस में काट देंगी गदर, जब चुनेंगी टीवी की ईशिता सी 9 ड्रेस

मिस वर्ल्ड जैसे लुक के लिए पहनें मानुषी छिल्लर जैसे 8 लेटेस्ट ब्लाउज

शादी के बाद लगेंगी रॉयल, चुन लें Esha Gupta सी 8 साड़ी डिजाइन एंड लुक