Hindi

शादी के बाद लगेंगी रॉयल, चुन लें Esha Gupta सी 8 साड़ी डिजाइन एंड लुक

Hindi

पिंक कांजीवरम साड़ी

पिंक कलर की कांजीवरम साड़ी में ईशा एलिगेंट लुक दे रही हैं। गले में गोल्डन हार और खुले बालों में वो काफी सुंदर दिख रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ऑरेंज बनारसी साड़ी

ऑरेंज कलर की जरी वर्क बनारसी साड़ी में ईशा महारानी लुक दे रही हैं। शादी के बाद आप भी इसतरह की साड़ी पहनकर पूजा या पार्टी में शामिल हो सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

गुलाबी बनारसी सिल्क साड़ी

गुलाबी कलर की बनारसी साड़ी के साथ फुल स्लीव्स और ग्रीन स्टोन से सजे हार में ईशा क्लासिक लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी आपके वोर्डरोब की शोभा बढ़ाती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन-रेड कांजीवरम साड़ी

कांजीवरम साड़ी का यह शेड्स काफी चलन में रहता है। ईशा ने हाफ स्लीव्स ब्लाउज केसाथ इस साड़ी को कैरी किया है। बालों में गजरा और हार से लुक पूरा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैप ब्राउन गोल्डन कांजीवरम साड़ी

अगर किसी पार्टी में आप इस तरह के लुक में पहुंचती है तो यकीन मानिए लोग आपको महारानी समझ लेंगे। स्ट्रैप ब्राउन गोल्डन कांजीवरम साड़ी के साथ ईशा ने डायमंड नेकलेस पहन रखा है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड सिल्वर बनारसी साड़ी

लाइट कर्ल हेयर के साथ ईशा का यह साड़ी लुक काफी हसीन है। रेड बनारसी साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग चूड़िया और गोल्ड का हार पहन रखा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

तसर सिल्क गोल्डन साड़ी

गोल्डन साड़ी में ईशा कयामत लग रही हैं। सिंपल ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को जोड़ा है। खुले बाल और गोल्ड ईयरिंग्स से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: Instagram

36 ब्रेस्ट साइज पर परफेक्ट बैठेगी, जरीन खान सी ये 8 ब्लाउज डिजाइन

बीवियों के नखरों से हैं परेशान? तो ये खबर हैं सिर्फ आपके लिए

लड़का देखते ही कहेगा लड़की पसंद है... मुंह दिखाई में पहनें 9 New Suit

10th-12th पास कर चुके बेटा-बेटी को सिखाएं 7 Soft Skills, तभी बनेगी बात