Hindi

10th-12th पास कर चुके बेटा-बेटी को सिखाएं 7 Soft Skills, तभी बनेगी बात

Hindi

कम्युनिकेशन स्किल

बिना किसी धारणा के दूसरों से प्रभावी ढंग से बात करना और सुनना महत्वपूर्ण है। यह दूसरों के सामने अपनी भावनाओं को स्पष्ट करने और उनकी भावनाओं को समझने में मदद करता है।

Image credits: social media
Hindi

सहानुभूति सिखाएं

दयालुता केवल सहानुभूति के माध्यम से ही सीखी जा सकती है। बच्चे को सहानुभूति सिखाने से वह किसी स्थिति को दूसरों के दृष्टिकोण से देख सकेगा। जो उन्हें बेहतर इंसान बनने में मदद करेगा।

Image credits: social media
Hindi

शिष्टाचार सिखाना

ये ऐसे शिष्टाचार हैं जो हर बच्चे को सीखना जरूरी है। वे जितनी जल्दी सीखें, यह बेहतर है। अच्छे शिष्टाचार का अभ्यास करने से दयालुता और विनम्रता आती है, जिससे सकारात्मक छवि बनती है।

Image credits: Freepik
Hindi

टीम वर्क

 हम अन्य लोगों के साथ एक समाज में रहते हैं, इसलिए एक बच्चे को यह सीखने की जरूरत है कि साथ कैसे काम किया जाए। मतभेद और झगड़े होंगे, बच्चा हर किसी से नहीं लड़ सकता। 

Image credits: Freepik
Hindi

टाइम मैनेजमेंट

बच्चे को टाइम मैनेजमेंट का हुनर सिखाना बहुत जरूरी है। सोने और नियमित कार्यों के बाद दिन में कुछ घंटे बचे हैं जो आपके जीवन में बदलाव लाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

इमोशनल इंटेलिजेंस

एक बच्चे के लिए अपनी और दूसरों की भावनाओं को समझना बहुत महत्वपूर्ण है। गुस्से को नियंत्रित करने और अच्छे संबंध बनाने के लिए बच्चे को स्व-नियमन सिखाया जाना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

सोशल स्किल

हर दिन एक बच्चा किसी न किसी से बातचीत कर रहा होता है। क्या कहना है, क्या नहीं कहना है, किन विषयों से बचना है, यह सीखने के लिए सामाजिक स्किल विकसित करना बहुत महत्वपूर्ण है।

Image credits: Freepik

Suchitra Pillai की 8 समर ड्रेस, 53+ की मॉम को बना देंगी सुपर हॉट

पतले-चौड़े स्ट्रैप ब्लाउज की लेटेस्ट डिजाइन गर्मियों में देगी कूल लुक

फूल सी खिल उठेगी बीवी, खरीदकर गिफ्ट करें ऐसी-ऐसी 7 फुलवारी साड़ियां

पलक तिवारी के 7 कॉटन सूट आपको बना देंगे 'चांद दी कुड़ी', ट्राई तो करें