Hindi

पतले-चौड़े स्ट्रैप ब्लाउज की लेटेस्ट डिजाइन गर्मियों में देगी कूल लुक

Hindi

लेटेस्ट स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन

डीप वी नेक डिजाइन में बना हुआ पतले से स्ट्रैप वाला ब्लैक कलर का ब्लाउज आप किसी भी प्लेन साड़ी पर या कंट्रास्ट साड़ी पर पहनकर एकदम ग्लैमरस लुक पा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड स्ट्रैप ब्लाउज

व्हाइट एंड रेड प्लेन बॉर्डर वाली साड़ी पर अगर आप स्ट्रैप ब्लाउज में क्लासी दिखना चाहती हैं, तो रेड कॉटन चुनरी प्रिंटेड ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें आधे इंच का स्ट्रैप डलवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

चौड़ा स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन

आप मोटे स्ट्रैप वाला ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो व्हाइट ब्लाउज बनवा सकती हैं। जिसमें शोल्डर पर लगभग एक से डेढ़ इंच का मोटा स्ट्रैप दिया है और इसे डायमंड शेप नेकलाइन में बनाया है।

Image credits: social media
Hindi

सीक्वेंस स्ट्रैप ब्लाउज

आपके वार्डरोब में सिल्वर कलर का सीक्वेंस वर्क किया हुआ पतले से स्ट्रैप वाला एक ब्लाउज जरूर होना चाहिए। इसको स्क्वायर नेकलाइन में बनवाएं। इसे आप किसी भी लहंगे या साड़ी पर वेयर करें।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल प्रिंट स्ट्रैपी ब्लाउज

आमना शरीफ की तरह एकदम बोल्ड और सेक्सी लुक के लिए आप व्हाइट फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज बनवा सकती हैं और इसमें एकदम पतले से दो स्ट्रैप्स शोल्डर पर लगवाएं।

Image credits: social media
Hindi

डीप नेक स्ट्रैपी ब्लाउज

लहंगे या साड़ी पर आप ब्रालेट स्टाइल का डीप नेक ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो कट वर्क किया हुआ ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहनें और इसमें ब्रेस्ट को लिफ्ट करने के लिए दो पतले स्ट्रैप्स लगवाएं।

Image credits: social media
Hindi

चेन स्टाइल स्ट्रैप ब्लाउज

अगर आप अपने ब्लाउज को एकदम ग्लैमरस और हटके लुक देना चाहती हैं, तो स्ट्रैप्स की जगह ट्यूब स्टाइल ब्लाउज बनवाकर इसमें दो चेन डिजाइन भी शोल्डर पर लगवा सकती हैं। 

Image credits: social media

फूल सी खिल उठेगी बीवी, खरीदकर गिफ्ट करें ऐसी-ऐसी 7 फुलवारी साड़ियां

पलक तिवारी के 7 कॉटन सूट आपको बना देंगे 'चांद दी कुड़ी', ट्राई तो करें

समर में बालों की लग जाती है वॉट, 8 टिप्स की मदद से Hair में डालें जान

सोते समय सिरहाने रखें 8 चीजें, दूर होगी हर मुश्किल, पैसे की होगी बरसात