Hindi

फूल सी खिल उठेगी बीवी, खरीदकर गिफ्ट करें ऐसी-ऐसी 7 फुलवारी साड़ियां

Hindi

वाइट एंड ग्रीन फ्लोरल साड़ी

इस तरह का प्रिंट खासकर प्लस साइज बॉडी टाइप के लिए परफेक्ट रहता है। अगर आपके कंधे भारी और चौड़े हैं तो ब्लाउज के लिए आप फुल स्लीव्स डिजाइन को चुन सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

पिंक एंड वाइट फ्लोरल साड़ी

गर्लिश शेड में इस तरह की साड़ियां खूब पसंद की जाती हैं। इसके साथ ब्लाउज के लिए आप साटन का फैब्रिक चुन सकती हैं। ऐसा करने से आपका सिंपल लुक भी काफी खूबसूरत नजर आएगा।

Image credits: Our own
Hindi

रॉयल ब्लू फ्लोरल साड़ी

सिल्क साड़ी तो एवरग्रीन रहती है। इसे आप फ्लोरल प्रिंट में कभी भी और किसी भी फंक्शन के लिए कैरी कर सकती हैं। ये आपको लुक में चार चांद लगाने का काम करेंगी। 

Image credits: Our own
Hindi

मल्टी कलर फ्लोरल वाइट साड़ी

आइवरी शेड में ऐसी साड़ियां मार्केट में खूब डिमांड में है। ये हर उम्र की महिलाओं पर खूब सूट होती है। इसके साथ आप बन हेयर स्टाइल करें और ताजे लाल गुलाब या गजरे की लेयर से सजाएं।

Image credits: Our own
Hindi

बारीक फ्लोरल पीच शेड साड़ी

कियारा की ये साड़ी वाकई बहुत की एलिगेंट चॉइस है। इसमें बारीक फ्लोरल प्रिंट की डिटेलिंग दी गई है। इस साड़ी को पहनकर आपकी बीवी का लुक काफी खूबसूरत नजर आएगा।

Image credits: Our own
Hindi

ब्लू एंड वाइट फ्लोरल साड़ी

हल्की-फुल्की साड़ियों को कैरी करना बहुत ही आसान होता है। ऐसे में आप चाहें तो अपनी बीवी के लिए इस तरह की ब्लू एंड वाइट फ्लोरल साड़ी चुन सकते हैं। ये काफी एलिगेंट चॉइस रहेगी। 

Image credits: Our own
Hindi

पिंक शेड बॉर्डर फ्लोरल साड़ी

अगर फ्लोरल साड़ियों में वैराइटी की तलाश है तो आप इस तरह की बॉर्डर डिटेलिंग वाली साड़ी को चुन सकते हैं। ये हैवी लुक देने का काम करेगी और इसे किसी फैमिली फंक्शन में भी पहन सकती हैं। 

Image credits: Our own

पलक तिवारी के 7 कॉटन सूट आपको बना देंगे 'चांद दी कुड़ी', ट्राई तो करें

समर में बालों की लग जाती है वॉट, 8 टिप्स की मदद से Hair में डालें जान

सोते समय सिरहाने रखें 8 चीजें, दूर होगी हर मुश्किल, पैसे की होगी बरसात

बेनूर मौसम में लगेंगी खिलती कली, जब पहनेंगी नोरा फतेही सी 7 झीनी साड़ी