Hindi

बेनूर मौसम में लगेंगी खिलती कली, जब पहनेंगी नोरा फतेही सी 7 झीनी साड़ी

Hindi

हैंड प्रिटेंड ऑर्गेंजा साड़ी

हैंड प्रिटेंड ऑर्गेंजा साड़ी में नोरा फतेही रॉयल लुक दे रही हैं। पर्ल नेकलेस और खुले बाल के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया है। आप समर में इस तरह की साड़ी चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी ट्रांसपेरेंट साड़ी

लाइट वेटेड ट्रांसपेरेंट शिमरी साड़ी में नोरा बोल्ड लुक दे रही हैं। समर में आप इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इसतरह की साड़ी आपको 5-10k में मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क नेट की साड़ी

सीक्वेंस वर्क नेट की साड़ी में नोरा कमाल की लग रही हैं। इस तरह की साड़ी स्टाइलिश लुक के साथ-साथ कंफर्टेबल भी रहता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

बेबी पिंक शिफॉन साड़ी

समर के मौसम में लाइट कलर की साड़ी आंखों को सुकून पहुंचाती है। फेदर वाले ब्लाउज के साथ ‘डांस मेरी रानी गर्ल’ ने इसे कैरी किया है। टॉल गर्ल पर ये लुक सूट करेगा।

Image credits: our own
Hindi

पैच वर्क साड़ी

छोटे-छोटे फ्लावर का पैच कट कर के पूरे साड़ी पर लगाया गया है जो काफी यूनिक लुक दे रहा है। इस तरह की साड़ी गर्मी के लिए परफेक्ट होता है और पार्टी में इसे पहनकर सिजलिंग लग सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड शिफॉन साड़ी

रेड कलर की फ्रींज शिफॉन साड़ी में नोरा हॉट लग रही हैं। वेडिंग में आप इस तरह की साड़ी पहनकर महफिल लूट सकती हैं। हालांकि इस डिजाइनर साड़ी के लिए आपको पर्स खाली करना पड़ सकता है।

Image credits: our own
Hindi

पिंक साड़ी विद डीप नेक ब्लाउज

नोरा फतेही पिंक कलर की सीक्वेंस साड़ी में गुलाबी परी लग रही है। यंग गर्ल उनका यह लुक काफी सुंदर लगेगा। आप भी एक्ट्रेस के इन साड़ी कलेक्शन से कुछ साड़ी चुरा सकती हैं।

Image credits: our own

मिट्टी से बनेगी सोना, जब लगाएगी मुल्तानी मिट्टी के ये 6 फेस पैक

कृति सेनन की तरह लगेंगी 'परम सुंदरी', 500rs. में बनवा लें 10 ब्लाउज

जोधा बाई से पहनें 9 देसी सूट, सस्ते में लूटें फर्स्ट क्लास डिजाइन Idea

पिया का जिया जाएगा पिघल, जब पहनेगी सनी लियोनी सी 8 ब्लाउज