Hindi

कृति सेनन की तरह लगेंगी 'परम सुंदरी', 500rs. में बनवा लें 10 ब्लाउज

Hindi

ब्लैक गोल्डन हॉल्टरनेक ब्लाउज

नेट की साड़ी पर आप कोई सिजलिंग हॉट ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो कृति की तरह गोल्डन सीक्वेंस ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें ब्लैक कलर के मोटे स्ट्रैप्स हॉल्टर नेक डिजाइन में बने हुए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड स्ट्रैपी ब्लाउज

किसी भी स्कर्ट, लहंगे या साड़ी के साथ आप रेड कलर का डबल स्ट्रैप ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें फ्रंट से कट आउट डिजाइन दिया हुआ है और लाइट मिरर वर्क किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

कृति सेनन का रॉयल लुक

आप साड़ी में रॉयल लुक अपनाना चाहती हैं, तो ब्राउन कलर की बॉर्डर वाली साड़ी पर बंद गले का फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें। आप चाहे तो इसे पीछे से राउंड या स्क्वायर शेप में कट दे सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वी नेक बैकलेस ब्लाउज

गोल्डन कलर की साड़ी पर अगर आप स्टाइलिश गोल्डन ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो पीछे से इसे वी नेक डिजाइन दे और पोटली बटन लगाकर इसे और ग्लैमरस ब्लाउज बनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

प्लेन साड़ी पर एकदम सेलिब्रिटी जैसे लुक के लिए आप सिल्क फैब्रिक में येलो कलर के फ्लावर्स और ग्रीन पत्तियों वाले एल्बो स्लीव्स ब्लाउज को बनवा सकती हैं। इसके साथ जीरो नेक रखवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

कृति सेनन की तरह हॉट चिक लुक पाने के लिए आप स्ट्रैप वाला बैकलेस ब्लाउज बना सकती हैं। फ्रंट से यह हॉल्टर नेक हैं और पीछे स्ट्रैप्स दी हुई है और एक चौड़ी लेस नीचे कमर के पास है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट फुल स्लीव्स ब्लाउज

इंडो वेस्टर्न साड़ी के ऊपर आप फुल स्लीव्स जीरो नेक व्हाइट ट्रांसपेरेंट ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसको स्टाइलिश लुक देने के लिए इसके शोल्डर पर पैड्स लगवाएं और अपने लुक को एन्हांस करें।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल स्टाइल ब्लाउज

पर्ल स्टाइल ब्लाउज का चलन बहुत ज्यादा है। कृति सेनन ने भी व्हाइट कलर की प्लेन साड़ी के ऊपर मोतियों से बना हुआ ब्लाउज पहना है, जिसमें स्लीव्स और नीचे ब्रेस्ट के पास लटकन डिजाइन है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक फुल स्लीव्स ब्लाउज

किसी भी साड़ी के ऊपर अगर आप ब्लैक कलर का ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का वेलवेट फैब्रिक का फुल स्लीव्स ब्लाउज बनवाएं। इसे डीप नेक डिजाइन दें और एकदम ग्लैमरस लुक पाएं। 

Image credits: Instagram

जोधा बाई से पहनें 9 देसी सूट, सस्ते में लूटें फर्स्ट क्लास डिजाइन Idea

पिया का जिया जाएगा पिघल, जब पहनेगी सनी लियोनी सी 8 ब्लाउज

36-26-36 का फिगर ढाएगा कयामत, पहनें Zarine Khan से डिजाइनर 9 सूट-साड़ी

बवाल है कमाल है,सलमान खान की 'मुन्नी' के 10 एथनिक लुक