नेट की साड़ी पर आप कोई सिजलिंग हॉट ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो कृति की तरह गोल्डन सीक्वेंस ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें ब्लैक कलर के मोटे स्ट्रैप्स हॉल्टर नेक डिजाइन में बने हुए हैं।
किसी भी स्कर्ट, लहंगे या साड़ी के साथ आप रेड कलर का डबल स्ट्रैप ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें फ्रंट से कट आउट डिजाइन दिया हुआ है और लाइट मिरर वर्क किया है।
आप साड़ी में रॉयल लुक अपनाना चाहती हैं, तो ब्राउन कलर की बॉर्डर वाली साड़ी पर बंद गले का फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें। आप चाहे तो इसे पीछे से राउंड या स्क्वायर शेप में कट दे सकती हैं।
गोल्डन कलर की साड़ी पर अगर आप स्टाइलिश गोल्डन ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो पीछे से इसे वी नेक डिजाइन दे और पोटली बटन लगाकर इसे और ग्लैमरस ब्लाउज बनाएं।
प्लेन साड़ी पर एकदम सेलिब्रिटी जैसे लुक के लिए आप सिल्क फैब्रिक में येलो कलर के फ्लावर्स और ग्रीन पत्तियों वाले एल्बो स्लीव्स ब्लाउज को बनवा सकती हैं। इसके साथ जीरो नेक रखवाएं।
कृति सेनन की तरह हॉट चिक लुक पाने के लिए आप स्ट्रैप वाला बैकलेस ब्लाउज बना सकती हैं। फ्रंट से यह हॉल्टर नेक हैं और पीछे स्ट्रैप्स दी हुई है और एक चौड़ी लेस नीचे कमर के पास है।
इंडो वेस्टर्न साड़ी के ऊपर आप फुल स्लीव्स जीरो नेक व्हाइट ट्रांसपेरेंट ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसको स्टाइलिश लुक देने के लिए इसके शोल्डर पर पैड्स लगवाएं और अपने लुक को एन्हांस करें।
पर्ल स्टाइल ब्लाउज का चलन बहुत ज्यादा है। कृति सेनन ने भी व्हाइट कलर की प्लेन साड़ी के ऊपर मोतियों से बना हुआ ब्लाउज पहना है, जिसमें स्लीव्स और नीचे ब्रेस्ट के पास लटकन डिजाइन है।
किसी भी साड़ी के ऊपर अगर आप ब्लैक कलर का ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का वेलवेट फैब्रिक का फुल स्लीव्स ब्लाउज बनवाएं। इसे डीप नेक डिजाइन दें और एकदम ग्लैमरस लुक पाएं।