Hindi

जोधा बाई से पहनें 9 देसी सूट, सस्ते में लूटें फर्स्ट क्लास डिजाइन Idea

Hindi

फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा सूट

फुल लेंथ में आप इस तरह का फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा सूट गर्मी के मौसम में पहन सकती हैं। ये काफी बॉडी फ्रेंडली होते हैं और हर तरह की पर्सनैलिटी को सूट करते हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

हैवी एंब्रायडरी लॉन्ग सूट

अगर आप हैवी वर्क का भरा हुआ एंब्रायडरी वाला सूट चाहती हैं तो इस लुक को देखें। परिधि ने लॉन्ग लेंथ में ये सूट वियर किया है जो कि शादी-पार्टी के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। 

Image credits: Our own
Hindi

मिरर वर्क सूट डिजाइन

मिरर वर्क कलेक्शन के साथ सटल कलर कॉम्बिनेशन को काफी सराहा जा रहा है। इस तरीके का बारीक मिरर वर्क सूट आपको मार्केट में लगभग 1,500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: Our own
Hindi

गोटा-पट्टी सूट डिजाइन

स्ट्रैट लूज अनारकली आजकल काफी चलन में नजर आ रहे हैं। गोल्डन वर्क वाले इस सटल सूट का डिजाइन काफी सिंपल और सोबर है। गोटा-पट्टी लेस वाला सूट लगभग 2,000 रुपये तक में मिल जाएगा।

Image credits: Our own
Hindi

फ्लोरल डिजाइन सूट

लाइट वेट डिजाइन का सूट पहनना चाहती हैं तो इस तरह का प्रिंटेड सूट आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस तरह का सूट आप मार्केट से फैब्रिक खरीदकर खुद कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

A-लाइन स्ट्रैट पैंट सूट

इस खूबसूरत प्लेन सूट में परिधि बहुत ही शानदार लग रही हैं। उनके महरून सूट के गले पर सुंदर कढ़ाई है और A-लाइन स्ट्रैट पैंट सूट उनकी पर्सनैलिटी को काफी सूट भी कर रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

हाई मिडिल स्लिट सूट

सबसे लाइट वेट और ट्रेंडी लुक में आप ऐसे प्लेन हाई मिडिल स्लिट सूट डिजाइन देख सकती हैं। इस तरह के सूट को बनवाने के लिए आप अपनी बॉडी के हिसाब से कपड़ा खरीदकर इसे बनवा सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

पाकिस्तानी स्टाइल पंजाबी सूट

आजकल पंजाबी लुक के लिए पाकिस्तानी स्टाइल सूट काफी पसंद किए जाने लगे हैं। इस सोबर लुक वाले सूट को आप कभी भी पहन सकती है। सूट का फैब्रिक लेकर आप इसे आसानी से बनवा सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

प्रिंटेड कॉटन सादा सूट

रेगुलर वियर के लिए आप इस तरह का कॉटन प्रिंटेड सादा सूट बनवा सकती हैं। आपको ये 500 रुपए की रेंज से लेकर 1500 तक में फैब्रिक क्वालिटी अलग-अलग मिल जाएगी। 

Image credits: Our own

पिया का जिया जाएगा पिघल, जब पहनेगी सनी लियोनी सी 8 ब्लाउज

36-26-36 का फिगर ढाएगा कयामत, पहनें Zarine Khan से डिजाइनर 9 सूट-साड़ी

बवाल है कमाल है,सलमान खान की 'मुन्नी' के 10 एथनिक लुक

Summer में कहीं और नहीं जाएगी नजर! डालकर निकलें 7 ऑर्गेंजा साड़ियां