Hindi

36-26-36 का फिगर ढाएगा कयामत, पहनें Zarine Khan से डिजाइनर 9 सूट-साड़ी

Hindi

क्रश्ड गरारा सूट डिजाइन

इसमें आप फ्रॉक स्टाइल शॉर्ट कुर्ती, लॉन्ग और घुटनों तक की लेंथ वाले काफी डिजाइन और प्रिंट्स देख सकती हैं। क्रश्ड गरारा सूट आजकल काफी चलन में है और ये ईजी टू वियर होते हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

सिल्क साड़ी डिजाइन

सिल्क साड़ी एवरग्रीन पसंद किया जाता है। पीच कलर की इस तरह की सिल्क साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2,500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: Our own
Hindi

अनारकली सलवार-सूट

कलीदार में आपको अनारकली स्टाइल में काफी तरह के सूट देखने को मिल जाएंगे।फैंसी लुक के लिए आप नेकलाइन या हेमलाइन पर जरीन के जैसे वर्क भी करवा सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

रेडी टू वियर एंब्रायडरी साड़ी

जरीन खान की ये नेवी ब्लू कलर की रेडी टू वियर साड़ी भी कमाल चॉइस है। इसपर हैवी गोल्डन एंब्रायडरी की गई है जो कि साड़ी को पार्टी वियर लुक देने का काम कर रही है। 

Image credits: Our own
Hindi

धोती पैटर्न सूट डिजाइन

आजकल धोती वाले सूट काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। इसमें आप हैवी लुक के लिए ऐसा हैंड एंब्रायडरी चुन सकती हैं। इसके अलावा चाहे तो लटकल भी लगवा सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

फ्रिल ट्रांसपैरेंट साड़ी डिजाइन

एक बार फिर से फ्रिल वर्क चलन में है। इस तरह की साड़ी आप घर के किसी फंक्शन में पहन सकती हैं। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में 2,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: Our own
Hindi

गोटा पट्टी वर्क शरारा

ऐसे शरारा में आपको रेडीमेड भी काफी डिजाइनर कलेक्शन देखने को मिल जाएंगे। आप चाहे तो फैब्रिक खरीदकर भी इस तरह का गोटा पट्टी वर्क शरारा कस्टमाइज करवा सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

साटन साड़ी डिजाइन

साटन साड़ियों को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इस तरह की मैटलिक कलर वाली साड़ियां बहुत क्लासी लगती हैं। ये साड़ी आपको मार्केट में 2,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: Our own
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सलवार-सूट

गर्मी के मौसम में प्रिंटेड फ्लोरल डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इजी-ब्रीजी पार्टी लुक के लिए ये बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

Image credits: Our own

बवाल है कमाल है,सलमान खान की 'मुन्नी' के 10 एथनिक लुक

Summer में कहीं और नहीं जाएगी नजर! डालकर निकलें 7 ऑर्गेंजा साड़ियां

स्मॉल ब्रेस्ट दिखेगा 36 साइज,जब चुनेंगी हीरामंदी की लज्जो सी 8 ब्लाउज

Mangal Lakshmi की 9 साड़ियां काट देंगी दंगल, एक से बढ़कर एक गजब डिजाइन