Hindi

बवाल है कमाल है,सलमान खान की 'मुन्नी' के 10 एथनिक लुक

Hindi

ब्लू सिल्क सूट

फुल स्लीव्स ब्लू सिल्क सूट में हर्षाली मल्होत्रा बहुत ही सुंदर लग रही हैं। इस तरह की सूट आप ऑफिस की पार्टी या फिर वेडिंग सीजन में ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट कॉटन शरारा सेट

समर के मौसम में स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह के शरारा सेट को ट्राई कर सकती हैं। यह आपको  1000-2000 रुपए के बीच में मिल जाएंगी। हैवी लुक देने के लिए रेड लिपस्टिक जोड़े।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल अनारकली सूट

पर्पल अनारकली सूट में हर्षिला की खूबसूरती का जवाब नहीं। मिनिमल मेकअप और झुमका के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है। आप भी उन्हें कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गुजराती चनिया चोली

दीवाली या फिर नवारात्रि में आप इस तरह का चनिया चोली खरीद सकती हैं। लॉन्ग ग्रीन ट्रेडिशनल टॉप के साथ येलो प्रिटेंड लहंगा काफी सुंदर लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू पैच वर्क लहंगा

पैच वर्क ब्लू कलर का लहंगा काफी ब्यूटीफुल लुक दे रहा है। लहंगे के नीचे चौड़ा लेस वर्क किया गया है। डांडिया खेलने के लिए बजरंगी भाई जान की मुन्नी का यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

इलेक्ट्रिक ब्लू सूट

इलेक्ट्रिक ब्लू सूट में हर्षाली क्यूट लग रही हैं। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है और छोटी सी ईयरिंग्स पहनी है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिच कलर का फ्यूजन लहंगा

पिच कलर के फ्यूजन लहंगा में हर्षाली एलिगेंट लुक दे रही हैं। कॉलेज गर्ल के लिए यह लुक परफेक्ट है। आप इस शिफॉन ड्रेस को 15 सौ रुपए में खरीद सकती ैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन वेलवेट लहंगा

दीदी की सगाई हो या फिर भाई का, आप हर्षाली की तरह मैरुन वेलवेट लहंगा पहनकर छोटी सी क्यूट बहन लग सकती हैं। जरी वर्क से सजे इस लहंगा की कीमत 2-3 हजार रुपए के बीच है।

Image credits: Instagram
Hindi

साटन को-ऑर्ड ड्रेस

मैटेलिक कलरके साटन को-ऑर्ड ड्रेस में हर्षाली सिजलिंग लग रही है। आप भी इस तरह के आउटफिट पहनकर पार्टी में शामिल हो सकती हैं। इस तरह की ड्रेस 2-3 हजार रुपए में मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram

Summer में कहीं और नहीं जाएगी नजर! डालकर निकलें 7 ऑर्गेंजा साड़ियां

स्मॉल ब्रेस्ट दिखेगा 36 साइज,जब चुनेंगी हीरामंदी की लज्जो सी 8 ब्लाउज

Mangal Lakshmi की 9 साड़ियां काट देंगी दंगल, एक से बढ़कर एक गजब डिजाइन

लड़कों का दिल होगा बेकाबू, जब पहनेंगी हीरामंडी की साइमा सी 8 साड़ी