फुल स्लीव्स ब्लू सिल्क सूट में हर्षाली मल्होत्रा बहुत ही सुंदर लग रही हैं। इस तरह की सूट आप ऑफिस की पार्टी या फिर वेडिंग सीजन में ट्राई कर सकती हैं।
समर के मौसम में स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह के शरारा सेट को ट्राई कर सकती हैं। यह आपको 1000-2000 रुपए के बीच में मिल जाएंगी। हैवी लुक देने के लिए रेड लिपस्टिक जोड़े।
पर्पल अनारकली सूट में हर्षिला की खूबसूरती का जवाब नहीं। मिनिमल मेकअप और झुमका के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है। आप भी उन्हें कॉपी कर सकती हैं।
दीवाली या फिर नवारात्रि में आप इस तरह का चनिया चोली खरीद सकती हैं। लॉन्ग ग्रीन ट्रेडिशनल टॉप के साथ येलो प्रिटेंड लहंगा काफी सुंदर लग रहा है।
पैच वर्क ब्लू कलर का लहंगा काफी ब्यूटीफुल लुक दे रहा है। लहंगे के नीचे चौड़ा लेस वर्क किया गया है। डांडिया खेलने के लिए बजरंगी भाई जान की मुन्नी का यह लुक परफेक्ट है।
इलेक्ट्रिक ब्लू सूट में हर्षाली क्यूट लग रही हैं। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है और छोटी सी ईयरिंग्स पहनी है।
पिच कलर के फ्यूजन लहंगा में हर्षाली एलिगेंट लुक दे रही हैं। कॉलेज गर्ल के लिए यह लुक परफेक्ट है। आप इस शिफॉन ड्रेस को 15 सौ रुपए में खरीद सकती ैं।
दीदी की सगाई हो या फिर भाई का, आप हर्षाली की तरह मैरुन वेलवेट लहंगा पहनकर छोटी सी क्यूट बहन लग सकती हैं। जरी वर्क से सजे इस लहंगा की कीमत 2-3 हजार रुपए के बीच है।
मैटेलिक कलरके साटन को-ऑर्ड ड्रेस में हर्षाली सिजलिंग लग रही है। आप भी इस तरह के आउटफिट पहनकर पार्टी में शामिल हो सकती हैं। इस तरह की ड्रेस 2-3 हजार रुपए में मिल जाएंगी।