Hindi

लड़कों का दिल होगा बेकाबू, जब पहनेंगी हीरामंडी की साइमा सी 8 साड़ी

Hindi

हीरामंडी की साइमा

श्रुति शर्मा हीरामंडी में साइमा के किरदार में नजर आईं। छोटे से रोल में उन्होंने सबको अपना दीवाना बना दिया। अपनी खूबसूरती की वजह से वो नेशनल क्रश बन गई हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एथनिक ड्रेस में लूट लेती हैं दिल

श्रुति शर्मा एथनिक ड्रेस में दिल को लूट लेती हैं। ऑर्गेंजा व्हाइट साड़ी में वो अपनी मदहोश करने वाली अदाएं दिखा रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक साड़ी में क्यूट लुक

खुले बाल और पिंक साड़ी में श्रुति शर्मा क्यूट लग रही हैं। हाफ स्लीव्स ब्लाउज और सिंपल मेकअप में उन्होंने साड़ी के साथ जोड़ा है।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी साड़ी

क्रिम कलर के शिमरी साड़ी में हीरामंडी की साइम परी से कम नहीं लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप वेडिंग पार्टी में पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक व्हाइट स्ट्रैप साड़ी

ब्लैक व्हाइट स्ट्रैप शिफॉन की साड़ी में श्रुति शर्मा बहुत ही स्मार्ट लुक दे रही हैं। ब्लैक कलर के ट्यूब टॉप के साथ उन्होंने इसे कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिंट कलर शिफॉन साड़ी

मिंट कलर के शिफॉन साड़ी में श्रुति शर्मा अप्सरा सरीखे लग रही हैं। उन्होंने कमरबंद साड़ी के साथ लगाया है। गले में चोकर और हार के साथ उन्होंने इस लुक को पूरा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी पर्पल साड़ी

ठकुराइन लुक चाहिए तो आप श्रुति शर्मा की तरह पर्पल बनारसी साड़ी और पफ स्लीव्स ब्लाउज पहनें।हेयर एक्सटेंशन लगाकर आप एक्ट्रेस की तरह मेकअप करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी ब्लू साड़ी

रेट्रो लुक के लिए आप ब्लू कलर की शिमरी साड़ी को आप अपना बना सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको ऑनलाइन 500-1500 रुपए में मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram

Workation के लिए सस्ते 5 शहर, जहां काम संग बीवी-बच्चे कर सकेंगे मौज

Nita Ambani समेत ये हैं 7 फेमस कड़क माएं, जो स्टाइल में हैं ए-One

'आए हाय ओये होये' लगेंगी आप, पहनकर निकलें ऐसे हॉट चिक 9 Blouse Design

Tamannaah Bhatia की तमन्ना, इतने लाख खर्च कर खरीद डाली ये सिल्क साड़ी!