Hindi

Tamannaah Bhatia की तमन्ना, इतने लाख खर्च कर खरीद डाली ये सिल्क साड़ी!

Hindi

आइवरी साड़ी में लगीं अप्सरा

तमन्ना भाटिया अपने शानदार एथनिक साड़ी स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। अब एकबार फिर उनकी कुछ तस्वीरें छाई हुई हैं जिसमें वो आइवरी साड़ी पहने किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

सिल्क साड़ी संग प्लंजिंग ब्लाउज

तमन्ना की शानदार सिल्क साड़ी पर गोल्डन कलर की लेस लगी हुई है। इसको उन्होंने एक मैचिंग गोल्डन ब्लाउज के साथ पेयर किया है। जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन है।

Image credits: Our own
Hindi

चुना बैकलेस ब्लाउज

ग्लिटर गोल्डन वर्क से सजा तमन्ना भाटिया का ये ब्लाउज नूडल स्ट्रैप पैटर्न के साथ पीछे से बैकलेस लुक में है। जो कि उनके साड़ी स्टाइल में बोल्डनेस जोड़ता नजर आ रहा है। 

Image credits: Our own
Hindi

ऐसे किया स्टाइल

अपने लुक को एलिगेंट बनाने के लिए तमन्ना ने मोती की बालियां और कुंदन चूड़ियों को चुना है। उन्होंने अपने बालों को सेंटर पार्टिंग करके लो बन में स्टाइल किया है। 

Image credits: Our own
Hindi

यूं किया मेकअप

हल्के स्मोकी आई ग्लैम, पिंक होंठ और एक काली बिंदी के साथ कोहल-रिम वाली आंखें उनके देसी अवतार में चार चांद लगा रही हैं।

Image credits: Our own
Hindi

साड़ी की कीमत

दरअसल ये तस्वीरें अभी की नहीं है बल्कि थ्रोबैक हैं। साल 2022 में तमन्ना ने सावन गांधी की इस आइवरी पिट्टा साड़ी को पहना था। इसकी कीमत 1,28,000 लाख है। 

Image credits: Our own
Hindi

ऑर्गेना सिल्फ फैब्रिक से बनी साड़ी

इस साड़ी को ऑर्गेना सिल्फ फैब्रिक से तैयार किया गया था। इसके स्कैलप्ड बॉर्डर पर गोल्डन गोट्टा पट्टी की डिटेलिंग दी गई थी। जो कि तमन्ना के लुक को रॉयल बनाती दिखी। 

Image credits: Our own

5 फुट की हाइट पर सूट चाहिए टाइट, आजमाएं Aamna Sharif से 9 डिजाइन Idea

लड़कों की लगेगी लंबी-लंबी लाइन, जब ब्लाउज में पहनेगी ये 10 नेकलाइन

मेहंदी-हल्दी से संगीत-शादी तक, लहंगा संग चुनें 8 यूनिक मांगटीका डिजाइन

चुभती-जलती गर्मी का मौसम होगा ठंडा, घर में बनाएं Japanese Zen Garden