मेहंदी-हल्दी से संगीत-शादी तक, लहंगा संग चुनें 8 यूनिक मांगटीका डिजाइन
आर्टिफिशियल मांग टीका की नई और लेटेस्ट डिजाइन मार्केट में खूब चल रही है। आप भी इसमें से कुछ ट्राई कर सकती हैं। चलिए आपको डिजाइन दिखाते हैं
Other Lifestyle May 11 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
फूल डिजाइन में मांग टीका
हैवी लुक पर या शादी में फूल डिजाइन का मांग टीका सुंदर लगेगा। माथा पट्टी के बजाय आप सिर्फ मांग टीका भी पहन सकती हैं। ये साड़ी, लहंगा पर सुंदर लुक देगा।
Image credits: Our own
Hindi
फुल स्टोन एंड पर्ल मांग टीका
फुल स्टोन और पर्ल डिजाइन में मांग टीका भी हमेशा अच्छा लगता है। इस तरह की सिंपल डिजाइन आप किसी फंक्शन में पहन सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
गोल्ड टोन सिंपल मांग टीका
एक स्टोन वाला सिंपल मांग टीका भी आप किसी आउटफिट पर पहन सकती हैं। आप गोल्ड टोन में इसे लेकर कई तरह के आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
बोर स्टाइल मांग टीका
मांग टीका डिजाइन में बोर स्टाइल भी खूब चल रहा है। इस तरह का मांग टीका किसी हैवी या बनारसी साड़ी पर पहन सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
कुंदन स्टाइल मांग टीका
कुंदन स्टाइल में लाइट वेट वाला मांग टीका भी साड़ी या लहंगे लुक पर अच्छा लगेगा। इस तरह का लुक शादी-फंक्शन में ट्राई करें।
Image credits: Our own
Hindi
मोती लटकन मांग टीका
मोती डिजाइन में आप लाइट वेट में लटकन लुक के लिए मांग टीका चुन सकती हैं। ये इंडो-वेस्टर्न लुक पर भी कमाल लगता है। इस तरह का मांग टीका आप साड़ी लुक पर कैरी करें।
Image credits: Our own
Hindi
माथा पट्टी स्टाइल मांग टीका
हैवी डिजाइन में माथा पट्टी स्टाइल वाला मांग टीका साड़ी से लेकर लहंगा तक पर आप पहन सकती हैं। ये हैवी सूट पर बढ़िया लगेगा।