Hindi

Nehhaa Malik से पहनें 9 सलवार-कमीज, लड़के पलट-पलट देख मारेंगे लाइन

Hindi

अनारकली सूट विद शरारा

गर्मियों के मौसम में किसी शादी-पार्टी में जाना है तो आप एक्ट्रेस की तरह अनारकली सूट विद शरारा वियर कर सकती हैं। इसके कुर्ते पर शानदार एम्ब्रॉयडरी और दुपट्टा काफी खूबसूरत लग रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

कॉटन लॉन्ग सलवार सूट

समर में आप ऐसे कॉटन लॉन्ग सूट को कलेक्शन में रखें। जिन्हें आप ऑफिस से लेकर किसी भी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं। इस मौसम में सिंपल सोबर कपड़े काफी क्लासी लुक देते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कॉटन व्हाइट सूट पैंट

गर्मियों में आप इस तरह के कॉटन व्हाइट वर्क कुर्ती और पेंट लुक को ट्राई कर सकती हैं। ऑफिस के लिए ऐसे पेंट सेट बेस्ट रहते हैं और काफी कमाल लगते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

इंडो वेस्टर्न पेप्लम सूट

ये मस्टर्ड और पिंक कलर का पेप्लम स्टाइल इंडो वेस्टर्न सूट गर्मियों के लिए बेस्ट है। ऐसे लाइट कलर समर में काफी कूल लुक देते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

एम्ब्रॉयडरी सलवार सूट

यह एम्ब्रॉयडरी सलवार पटियाला सूट भी सिंपल हैं। मस्टर्ड कलर का ये एम्ब्रॉयडरी सूट देखने में काफी सिंपल हैं और इसमें आप काफी स्टाइलिश नजर आएंगी। ये आपको 1000 की कीमत में मिल जाएगा।

Image credits: Our own
Hindi

फुल स्लीव पिंक पटियाला सूट

यह सूट आपको आसानी से ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों ही जगहों से मिल जाएगा। आप चाहें तो कपड़ा लेकर इस तरह का फुल स्लीव पिंक पटियाला सूट कस्टमाइज करा सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कॉटन सिल्क प्लाजो सूट

आप चाहे तो कम्फर्टेबल लुक के लिए इस तरह के कॉटन सिल्क प्लाजो सूट से आइडिया ले सकती हैं। ये काफी खूबसूरत लगते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

प्लेन जोर्जेट सलवार सूट

सिंपल लुक के लिए आप इस तरह का प्लेन सलवार सूट वियर कर सकती हैं। ये सूट जोर्जेट में है और इसका दुपट्टा डिजिटल फ्लोरल प्रिंट में है। ऐसे सूट आप किसी भी खास मौके पर वियर कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

सिंपल सोबर शरारा सूट

ऑफिस या फंक्शन हर जगह आप इस तरह के सिंपल सोबर शरारा सूट को कैरी कर सकती हैं। ये काफी ब्यूटीफुल लगते हैं और लॉन्ग लेंथ के कुर्ते हाइट को लंबा दिखाने का काम करते हैं।

Image credits: Our own

लोग कहेंगे ऐसी मां सबको मिले, बस 8 आदतें बच्चों को बचपन में सिखा दें

क्या ब्रा और पैंटी को करना चाहिए प्रेस? जानें क्या होगा इसका असर

केदारनाथ यात्रा पर जाने का है प्लान, साथ ही निपटा दें 7 टूरिस्ट स्पॉट

हसीना के चेहरे पर नहीं आएगा पसीना, ट्राई करें ये 7 Makeup Hacks