क्या ब्रा और पैंटी को करना चाहिए प्रेस? जानें क्या होगा इसका असर
Other Lifestyle May 11 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
अंडर गारमेंट्स को प्रेस करें या नहीं
एक्सपर्ट्स के अनुसार, हमें अपने अंडर गारमेंट्स को हमेशा प्रेस करके पहनना चाहिए, क्योंकि हीट के संपर्क में आने से इसके बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
धोने के बाद भी अंडरगारमेंट्स में रहते हैं बैक्टीरिया
साबुन या लिक्विड डिटर्जेंट से अंडरगारमेंट्स को धोने के बाद भी इसमें 50-60% बैक्टीरिया हो सकते हैं। ऐसे में आयरन करना फायदेमंद माना जाता है।
Image credits: Freepik
Hindi
प्राइवेट पार्ट्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं अंडरगारमेंट्स
अंडरगारमेंट में कई तरह की कीटाणु होते हैं, जो वेजाइनल प्रॉब्लम और ब्रेस्ट में दिक्कत पैदा कर सकते हैं। इन कीटाणुओं को प्रेस करके पनपने से पहले ही रोका जा सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
अंडरगारमेंट्स प्रेस करके पहनने के फायदे
अगर आप अपनी ब्रा और पैंटी को प्रेस करके पहनते हैं, तो इससे फंगल इन्फेक्शन नहीं होता है। खासकर अंडरवियर को प्रेस करके पहनने से UTI का खतरा कम होता है।
Image credits: Freepik
Hindi
खुजली और रैशेज को दूर करें
अक्सर अंडरगारमेंट को धोने के बाद भी इसमें नमी रह जाती है, लेकिन जब आप इसे प्रेस करते हैं तो इससे नमी दूर चली जाती है और खुजली और रैशेज की दिक्कत नहीं होती है।
Image credits: Freepik
Hindi
वजाइनल सूजन से बचाएं
जब आप प्रेस करके अंडरगारमेंट्स पहनते हैं, तो इससे आपको खुजली और रैशेज नहीं होते है। इससे ब्रेस्ट और वजाइना में सूजन का डर भी कम हो जाता है।
Image credits: Freepik
Hindi
धोने के बाद आयरन करके पहने अंडरगारमेंट्स
वेयर को हर बार धोकर प्रेस करके ही पहनना चाहिए। इससे हेल्थ रिलेटेड प्रॉब्लम नहीं होती है और इंटिमेट एरिया साफ रहता है।