Hindi

क्या ब्रा और पैंटी को करना चाहिए प्रेस? जानें क्या होगा इसका असर

Hindi

अंडर गारमेंट्स को प्रेस करें या नहीं

एक्सपर्ट्स के अनुसार, हमें अपने अंडर गारमेंट्स को हमेशा प्रेस करके पहनना चाहिए, क्योंकि हीट के संपर्क में आने से इसके बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

धोने के बाद भी अंडरगारमेंट्स में रहते हैं बैक्टीरिया

साबुन या लिक्विड डिटर्जेंट से अंडरगारमेंट्स को धोने के बाद भी इसमें 50-60% बैक्टीरिया हो सकते हैं। ऐसे में आयरन करना फायदेमंद माना जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

प्राइवेट पार्ट्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं अंडरगारमेंट्स

अंडरगारमेंट में कई तरह की कीटाणु होते हैं, जो वेजाइनल प्रॉब्लम और ब्रेस्ट में दिक्कत पैदा कर सकते हैं। इन कीटाणुओं को प्रेस करके पनपने से पहले ही रोका जा सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

अंडरगारमेंट्स प्रेस करके पहनने के फायदे

अगर आप अपनी ब्रा और पैंटी को प्रेस करके पहनते हैं, तो इससे फंगल इन्फेक्शन नहीं होता है। खासकर अंडरवियर को प्रेस करके पहनने से UTI का खतरा कम होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

खुजली और रैशेज को दूर करें

अक्सर अंडरगारमेंट को धोने के बाद भी इसमें नमी रह जाती है, लेकिन जब आप इसे प्रेस करते हैं तो इससे नमी दूर चली जाती है और खुजली और रैशेज की दिक्कत नहीं होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

वजाइनल सूजन से बचाएं

जब आप प्रेस करके अंडरगारमेंट्स पहनते हैं, तो इससे आपको खुजली और रैशेज नहीं होते है। इससे ब्रेस्ट और वजाइना में सूजन का डर भी कम हो जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

धोने के बाद आयरन करके पहने अंडरगारमेंट्स

वेयर को हर बार धोकर प्रेस करके ही पहनना चाहिए। इससे हेल्थ रिलेटेड प्रॉब्लम नहीं होती है और इंटिमेट एरिया साफ रहता है।

Image credits: Freepik

केदारनाथ यात्रा पर जाने का है प्लान, साथ ही निपटा दें 7 टूरिस्ट स्पॉट

हसीना के चेहरे पर नहीं आएगा पसीना, ट्राई करें ये 7 Makeup Hacks

1/2 मी. कपड़े में बन जाएंगे ये 8 लेटेस्ट, सेक्सी और स्टाइलिश ब्लाउज

बच्चों की सिस्टर कहते नहीं थकेंगे लोग, मॉम अपनाएं करिश्मा की Skin Care