Hindi

केदारनाथ यात्रा पर जाने का है प्लान, साथ ही निपटा दें 7 टूरिस्ट स्पॉट

Hindi

बद्रीनाथ मंदिर

उत्तराखंड में हिंदुओं के लिए एक और तीर्थ स्थल बद्रीनाथ मंदिर है। यह केदारनाथ से लगभग 219 किलोमीटर दूर स्थित है। यह भगवान विष्णु को समर्पित है और चार धाम तीर्थ स्थलों में से एक है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

चोपता

भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाने वाला चोपता केदारनाथ से 40 किलोमीटर दूर एक हिल स्टेशन है। यहां आप हिमालय के मनमोहक व्यू और दुनिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर तुंगनाथ के दर्शन करें।

Image credits: Wikipedia
Hindi

गौरीकुंड

केदारनाथ से 15 किमी की दूरी पर स्थित, गौरीकुंड अपने गर्म पानी के झरनों के लिए फेमस है और माना जाता है कि यह वह स्थान है जहां देवी पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए ध्यान किया था।

Image credits: Wikipedia
Hindi

वासुकी ताल

यह केदारनाथ से लगभग 8 किलोमीटर दूर स्थित एक ऊंची झील है, जो बर्फीली चोटियों से घिरी हुई है। यह एक फेमस ट्रैकिंग स्पॉट भी है और यहां आप एडवेंचर एक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

त्रियुगीनारायण मंदिर

यह मंदिर केदारनाथ से 25 किमी दूर है और माना जाता है कि यह वही स्थान है जहां भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था। इस मंदिर में जल रही अखंड ज्योति उनके विवाह की गवाह बनी थी।

Image credits: Wikipedia
Hindi

सोनप्रयाग

यह केदारनाथ से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित एक दर्शनीय स्थान है, जो बासुकी और मंदाकिनी नदियों के संगम के लिए जाना जाता है। यह केदारनाथ की यात्रा के शुरुआत में ही पड़ता है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

देवरिया ताल

यह हरे-भरे घास के मैदानों और बर्फ से ढकी चोटियों से घिरी एक खूबसूरत झील है, जो केदारनाथ से लगभग 62 किलोमीटर दूर है। यह कैंपिंग के लिए एक शानदार जगह है।

Image credits: Wikipedia

हसीना के चेहरे पर नहीं आएगा पसीना, ट्राई करें ये 7 Makeup Hacks

1/2 मी. कपड़े में बन जाएंगे ये 8 लेटेस्ट, सेक्सी और स्टाइलिश ब्लाउज

बच्चों की सिस्टर कहते नहीं थकेंगे लोग, मॉम अपनाएं करिश्मा की Skin Care

10 Starkids जैसे पहन लिए लहंगा-चोली तो चल जाएगी गोली! लगेंगी इतनी बवाल