Hindi

10 Starkids जैसे पहन लिए लहंगा-चोली तो चल जाएगी गोली! लगेंगी इतनी बवाल

Hindi

ट्रांसपैरेंट थ्रेड एंब्रॉयडरी लहंगा

लाल लहंगे को किस तरह से कैरी करना है इसके लिए आप नीसा देवगन के लुक से आइडिया ले सकती हैं। एक्ट्रेस लाल कलर के मोनोक्रॉम लहंगे को काफी सुन्दर नजर आ रही हैं। 

Image credits: social media
Hindi

हैवी थ्रेड वर्क रॉयल ब्लू लहंगा

एक्ट्रेस के इस लहंगा में हैवी कढ़ाई वर्क किया गया है साथ इसमें लटकन लगायी गयी हैं। इस तरह का लहंगा आप भी बाजार से सस्ते दाम में खरीद सकती हैं। ये लहंगा आपको ऑनलाइन भी मिल जायेगा।

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड कॉटन लहंगा डिजाइन

आप वेडिंग फंक्शन में किसी दिन इस तरह का लहंगा वियर कर सकती हैं जो आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जायेगा। साथ ही आप इसे टैलर से भी बनवा सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

लहरिया पैटर्न शिमरी लहंगा

स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक के लिए आप इस तरह का शिमरी लहंगा वियर कर सकती हैं। उस लहंगे को किस तरह से वियर करें इसके लिए एक्ट्रेस पलक के लुक से आइडिया ले सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

चिकनकारी वाइट लहंगा डिजाइन

अगर आप कुछ रॉयल ट्राई करना चाहती हैं तो आप इस तरह का वाइट कलर का चिकनकारी वाइट लहंगा डिजाइन वियर कर सकती हैं। साथ में आप पर्ल जूलरी कैरी करें। 

Image credits: social media
Hindi

लाल एंब्रॉयडरी लहंगा

आप किसी शादी फंक्शन में हिस्सा ले रही हैं तो आप एक्ट्रेस जाह्नवी के लुक से आइडिया ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने सुर्ख लाल कलर का लहंगा पहना है जिसपर गोल्डन एंब्रॉयडरी कमाल लग रही है।

Image credits: social media
Hindi

फिशटेल लहंगा डिजाइन

आजकल फिशटेल लहंगा काफी ट्रेंड में है। ऐसे में संगीत फंक्शन के लिए आप इस तरह के लहंगा को भी वियर कर सकती हैं। इसके ब्लाउज पर भी वर्क किया गया है, ताकि लहंगा हैवी लगे।

Image credits: social media
Hindi

सीक्विन वर्क डुअल शेड लहंगा

इस लहंगा डिजाइन से आप भी आइडिया ले सकती हैं। इसमें सीक्विन वर्क किया गया है। ऐसे लहंगा आसानी से बाजार में मिला जाएगा, आप ऑनलाइन भी आप इस तरह का लहंगा सस्ते दाम में खरीद सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

गोटा पट्टी वर्क लहंगा डिजाइन

आप किसी डिजाइनर या टैलक की मदद से इस तरह का लहंगा डिजाइन करवा सकती हैं। इसमें लहंगे पर शानदार गोटा पट्टी वर्क किया गया है और चोली को फ्रिल स्टाइल में रखा गया है।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सिफॉन लहंगा

लाइट वेट में लहंगा तलाश रही हैं तो फ्लोरल प्रिंट के ऐसे सिफॉन फैब्रिक को आजमा सकती हैं। चुन्नी को नेट फैब्रिक और कट वर्क बॉर्डर के साथ कैरी करें। ऐसे लहंगे 2500 तक में मिल जाएंगे।

Image credits: social media

Belly को Blouse से छुपाना होगा आसान, 7 डिजाइंस को ट्राई तो मारो यार

Prajakta Koli के 7 लहंगा डिजाइन Gen Z की पहली पसंद, 30s में जरूर चुनें

सिंपल साड़ी में भी लगेगी बोल्ड हसीना, पहनें 8 लेटेस्ट हॉल्टरनेक ब्लाउज

Kedarnath जाने से पहले जानें 7 रहस्य, आखिर कब लुप्त हो जाएगा ये मंदिर?