Kedarnath जाने से पहले जानें 7 रहस्य, आखिर कब लुप्त हो जाएगा ये मंदिर?
Other Lifestyle May 10 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:@Social Media Viral
Hindi
त्रिकोण शिवलिंग
केदारनाथ मंदिर में स्थित शिवलिंग त्रिकोण के आकार का है। खास बात ये है कि शिवलिंग प्राकृतिक है जो धरती से खुद उभरकर बाहर आया है
Image credits: Getty
Hindi
12 ज्योतिर्लिंग में से एक
मंदिर चार धाम और पंच केदार में से भी एक है। इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है। कहते हैं कि यहां दर्शन करने से भक्तों को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
Image credits: adobe stock
Hindi
बाढ़ से हुआ बड़ा नुकसान
2013 में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण केदारनाथ के आस-पास बहुत ज्यादा नुकसान हुआ था। लेकिन ये मंदिर जस का तस अपनी जगह पर टिका रहा था।
Image credits: @Social Media Viral
Hindi
पांडवों ने की खोज
कहते हैं कि केदारनाथ की खोज पांडवों ने की थी वह अपने पापों की मुक्ति पाने के लिए भगवान को खोजते हुए यहां पहुंचे थे।
Image credits: @Social Media Viral
Hindi
6 महीने जलता है दीपक
ऐसा बताते हैं कि मंदिर का गर्भगृह 8वीं शताब्दी के लगभग का है। केदारनाथ मंदिर 6 महीने बंद रहता है और कपाट बंद कर एक दीपक जलाया जाता है जो कि 6 महीने बाद भी जलता हुआ ही मिलता है।
Image credits: @Social Media Viral
Hindi
केदारनाथ होगा लुप्त
धर्म पुराणों में बताया गया है कि भविष्य में केदारनाथ लुप्त हो जाएगा और रहस्य बनकर रह जाएगा।
Image credits: @Social Media Viral
Hindi
भैरवनाथ करते हैं रक्षा
केदारनाथ मंदिर से करीब आधा किलोमीटर दूर भैरवनाथ का मंदिर है जो कि केदारनाथ की सुरक्षा करते हैं।