Hindi

साउथ इंडियन साड़ी पर पहने 8 सिंपल सोबर और क्लासी ब्लाउज

Hindi

पफ स्लीव्स ब्लाउज

साउथ इंडियन बॉर्डर वाली साड़ी के ऊपर आप कंट्रास्ट में पफ स्लीव्स ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें नीचे साड़ी का ही चौड़ा बॉर्डर लगवाएं और इसे हैवी लुक दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

एल्बो स्लीव्स ब्लाउज

साउथ इंडियन साड़ी पर इस तरीके का राउंड नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज बहुत ही खूबसूरत लगता है। इसे बैकलेस डिजाइन का बनवाएं और चाहे तो एक पीछे डोरी भी लगवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कट आउट ब्लाउज डिजाइन

अगर आप साउथ इंडियन साड़ी पर कुछ स्टाइलिश ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो स्लीव्स में छोटा सा कट डलवाएं और मोतियों का डिजाइन और बॉर्डर लगवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी कंट्रास्ट ब्लाउज

ग्रीन कलर की साउथ इंडियन साड़ी के साथ आप ब्लू बॉर्डर से मैच करता हुआ हैवी एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें बहुत खूबसूरत गोल्डन कलर का वर्क किया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

येलो और ब्लू कॉम्बिनेशन करें ट्राई

साउथ साड़ी में येलो ब्लू कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा लगता है। आप येलो बेस में ब्लू बॉर्डर वाली साड़ी के साथ ब्लू कलर का ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें स्लीव्स पर खूबसूरत वर्क किया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

व्हाइट साड़ी पर पहने ग्रीन ब्लाउज

गोल्डन बॉर्डर वाली व्हाइट प्लेन साउथ इंडियन साड़ी के साथ आप कंट्रास्ट में ग्रीन कलर का ब्लाउज पहन सकती हैं। इसे कोल्ड शोल्डर पैटर्न का बनाया गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज

साउथ इंडियन साड़ी पर एकदम क्लासी और रॉयल लुक के लिए आप इस तरीके का फुल स्लीव्स ब्लाउज भी पहन सकती हैं। यह साड़ी में आपके लुक को एलीवेट करता है।

Image credits: social media

Sai Pallavi की 7 सस्ती कुर्ती, वॉर्डरोब में दें जगह और लूटें वाह-वाही!

बिग ब्रेस्ट गर्ल्स लगेंगी हॉट चिक, पहनें जहान्वी सी 10 Bodycon Dress

Mother's day पर रखें मां की सेहत का ख्याल, दें हेल्थ रिलेटेड 8 Gifts

मिल्की-मिल्की नजर आएगी स्किन, जब दूध के साथ मिलाकर लगाएंगे 6 फेस पैक