Sai Pallavi की 7 सस्ती कुर्ती, वॉर्डरोब में दें जगह और लूटें वाह-वाही!
Other Lifestyle May 10 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
फ्लोरल वर्क अनारकली कुर्ती
गर्मी में सबसे ज्यादा फ्लोरल वर्क पसंद किया जाता है। इसमें आपको घेरे से लेकर नेकलाइन के लिए काफी तरह की कढ़ाई वर्क और डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। ये समर सीजन में कमाल लगती हैं।
Image credits: our own
Hindi
टाई एंड डाई कुर्ती
देखने में स्टाइलिश और पहनने में टाई एंड डाई डिजाइन बेहद आरामदायक होता है। इसमें आप प्लेन स्टाइल की कुर्ती भी जीन्स के साथ में स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
स्ट्रैट कट लॉन्ग कुर्ती
ज्यादातर इस तरह के स्ट्रैट कट लॉन्ग कुर्ती को आप पैंट के साथ अलावा जींस, प्लाजो सभी के साथ पहन सकती हैं। ये पहनने में काफी कंफर्टेबल होती हैं और सुंदर लगती हैं।
Image credits: our own
Hindi
फ्लोरलेंथ लॉन्ग कुर्ती डिजाइन
हाइट को लंबा दिखाने के लिए इस तरह की कुर्ती काफी ज्यादा बेस्ट ऑप्शन होती हैं। आप फ्लोरलेंथ लॉन्ग कुर्ती को सिंगल गाउन की तरह भी वियर कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
आलिया कट कुर्ती डिजाइन
अगर आप सिंगल और एलिगेंट स्टाइल में कुर्ती पहनना चाहती हैं तो इस तरह की आलिया कट कुर्ती डिजाइन ट्राई करें। ये पैच वर्क की मदद से नेकलाइन को हैवी लुक देती है।
Image credits: our own
Hindi
बॉर्डर वर्क कुर्ती डिजाइन
प्लेन कुर्ती में आपको काफी कलर ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे। आप चाहे तो कुर्ती को फैंसी लुक देने के लिए इसमें अलग-अलग तरह की बॉर्टर भी लगवा सकती हैं। ये डिजाइन देखने में जगब लगेंगी।