Hindi

Prajakta Koli के 7 लहंगा डिजाइन Gen Z की पहली पसंद, 30s में जरूर चुनें

Hindi

मल्टी कलर फ्लोरल हैवी लहंगा

इस पिकॉक कलर लहंगा स्टाइल में प्राजक्ता काफी गॉर्जियस लग रही हैं। उन्होंने इस लहंगे को हाफ स्लीव ब्लाउज के साथ कैरी किया है। इसके साथ ही, उनके लहंगे पर सेक्विन वर्क किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

आइवरी सीक्विन लहंगा

प्राजक्ता का ये आइवरी सेक्विन लहंगा भी काफी खूबसूरत है। उनके इस लहंगे पर गोल्डन थ्रेड से हैवी वर्क किया गया है। इस लहंगे के साथ हैवी ज्वेलरी शानदार लग रही है। 

Image credits: social media
Hindi

मिरर वर्क लहंगा डिजाइन

नाइट पार्टी के लिए इस तरह लहंगा परफेक्ट चॉइस रहता है। मिरर वर्क वाले लहंगे हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। हालांकि इस लुक में चार चांद उनका ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन लगा रहा है। 

Image credits: social media
Hindi

पेस्टल कलर एंब्रायडरी लहंगा

पेस्टल कलर का लहंगा भी प्राजक्ता पर क्लासी लग रहा है। ब्लाउज पर गोल्डन बॉर्डर और लहंगे पर हैवी एंब्रायडरी वर्क किया गया है। सटल मेकअप और मिनिमल एक्सेसरी लुक कंपलीट कर रही है।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सिफॉन लहंगा डिजाइन

जॉर्जेट और सिफॉन फैब्रिक में इस तरह के लहंगा डिजाइन आजकल काफी पसंद किए जा रहे हैं। प्राजक्ता ने इस लहंगा को हैवी चोकर के साथ इंहेंस किया है।  

Image credits: social media
Hindi

मस्टर्ड प्लेन लहंगा

मस्टर्ड लहंगे में प्राजक्ता का एथनिक लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है। उन्होंने ब्लाउज के साथ अपर पेयर किया है। इस लहंगा सेट के साथ उनका चोकर सेट काफी खूबसूरत लग रहा है।

Image credits: social media

सिंपल साड़ी में भी लगेगी बोल्ड हसीना, पहनें 8 लेटेस्ट हॉल्टरनेक ब्लाउज

Kedarnath जाने से पहले जानें 7 रहस्य, आखिर कब लुप्त हो जाएगा ये मंदिर?

साउथ इंडियन साड़ी पर पहने 8 सिंपल सोबर और क्लासी ब्लाउज

Sai Pallavi की 7 सस्ती कुर्ती, वॉर्डरोब में दें जगह और लूटें वाह-वाही!