सिंपल साड़ी में भी लगेगी बोल्ड हसीना, पहनें 8 लेटेस्ट हॉल्टरनेक ब्लाउज
Other Lifestyle May 10 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
येलो हॉल्टर नेक ब्लाउज
किसी भी लहंगे या साड़ी पर एकदम ग्लैमरस लुक पाने के लिए आप येलो बेस में व्हाइट थ्रेड वर्क किया हुआ हॉल्टर नेक ब्लाउज पहने और इसके साथ हैवी नेकलेस पहन कर अपने लुक को पूरा करें।
Image credits: social media
Hindi
रफल हॉल्टर नेक ब्लाउज
प्रियंका चोपड़ा की तरह एकदम क्लासी लुक अपनाने के लिए आप सिंपल से सीक्वेंस ब्लाउज पर इस तरह का नेट का रफल स्टाइल नेकलाइन बनवाएं।
Image credits: social media
Hindi
प्रिंटेड हॉल्टर नेक ब्लाउज
कॉटन फैब्रिक में इंडिगो प्रिंट का आप डबल शेड हॉल्टर नेक ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें ब्लू ब्लाउज पर रेड कलर की स्ट्रैप्स दी हुई है।
Image credits: social media
Hindi
स्टोन वर्क हॉल्टर नेक ब्लाउज
व्हाइट कलर की नेट साड़ी के ऊपर एकदम सिजलिंग हॉट लुक के लिए आप दीपिका की तरह हॉल्टर नेक ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें बहुत खूबसूरत मिरर और स्टोन वर्क किया हुआ है।
Image credits: social media
Hindi
सीक्वेंस हॉल्टर नेक ब्लाउज
हर लेडी के वार्डरोब में सिल्वर या गोल्ड कलर में सीक्वेंस का हॉल्टर नेक ब्लाउज जरूर होना चाहिए। इसे वह किसी भी प्लेन साड़ी के ऊपर कैरी करके एकदम सेलिब्रिटी जैसा लुक पा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
रफल हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन
अगर आप सिंपल सी साड़ी के ऊपर एकदम स्टाइलिश ब्लाउज कैरी करना चाहती हैं, तो ट्यूब स्टाइल ब्लाउज बनवाकर इसमें ट्रांसपेरेंट हॉल्टर नेक लगाए और गले के पास रफल डिजाइन दें।
Image credits: social media
Hindi
पर्ल हॉल्टर नेक ब्लाउज
इन दिनों मोतियों के ब्लाउज डिजाइन काफी चलन में है। ऐसे में आप कियारा आडवाणी की तरह इनवर्टेड स्टाइल का हॉल्टर नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें आपके ब्रेस्ट को बहुत सुडौल लुक मिलेगा।