Hindi

Belly को Blouse से छुपाना होगा आसान, 7 डिजाइंस को ट्राई तो मारो यार

Hindi

कॉर्सेट स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज डिजाइन की बात करें तो आपको कॉर्सेट स्टाइल भी देखने को खूब मिल जाएगा। यह बॉडी फिटेड होते हैं और आपकी बॉडी को सही शेप देने का काम भी करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

फुल स्लीन क्रॉप टॉप ब्लाउज

आजकल क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज काफी चलन में है। ऐसे ब्लाउज आपके ब्रेस्ट को भी परफेक्ट शेप देने का काम करते हैं। इसे आप लहंगा स्कर्ट या जॉर्जेट साड़ी के साथ में पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

डोरी वाला हॉल्टर डिजाइन

हॉल्टर नेक में काफी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। सबसे ज्यादा डोरी वाले डिजाइन को पसंद किया जा रहा है। ऐसे ब्लाउज को लहंगे के साथ पहन रही हैं तो दुपट्टा कैरी न करें।

Image credits: social media
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

बैकलेस ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह का हॉल्टर नेक ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में आपको कढ़ाई वर्क को लॉन्ग लेंथ रखना होगा। 

Image credits: social media
Hindi

बंदगला फुल स्लीव ब्लाउज

बंदगला में ज्यादातर कुर्तियां या टॉप देखने को मिलेंगे, लेकिन चर्बी छुपाने के लिए आप लहंगा स्कर्ट या साड़ी के साथ फुल स्लीव ब्लाउज में स्टाइल करें। यह इंडो-वेस्टर्न जैसा नजर आएगा।

Image credits: social media
Hindi

बेल्ट विद अपर ब्लाउज डिजाइन

देखने में इस तरह का ब्लाउज फैंसी लुक देने में मदद करेगा। आप ब्रालेट के साथ बेल्ट विद अपर ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं। इससे आपको स्टनिंग लुक मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

फ्रिल स्लीव्स ट्यूब ब्लाउज

आपको इस तरह के फ्रिल स्लीव्स ट्यूब ब्लाउज मॉडर्न लुक देने में मदद करेंगे। इस तरह के ब्लाउज आपको रेडीमेड भी लगभग 700 रुपये में मिल जाएंगे।

Image Credits: social media