Hindi

बच्चों की सिस्टर कहते नहीं थकेंगे लोग, मॉम अपनाएं करिश्मा की Skin Care

Hindi

मदर स्किन केयर

अक्सर मदर्स को बच्चों की देखभाल करने में और घर का काम करने के चलते खुद की केयर करने का टाइम नहीं मिलता है। ऐसे में वह इस सिंपल रूटीन अपना कर स्किन केयर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

करिश्मा का स्किन केयर रूटीन करें फॉलो

49 की उम्र में भी करिश्मा कपूर की स्किन 25 साल की लड़की जैसी दिखती है। वह अपनी स्किन केयर रूटीन में प्रॉपर क्लींजिंग, टोनिंग, मॉइश्चराइजिंग और सनस्क्रीन लगाना कभी नहीं भुलती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बादाम के तेल का करें इस्तेमाल

करिश्मा कपूर अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए बादाम के तेल का इस्तेमाल करती हैं। बादाम के तेल को चेहरे पर मसाज करने से स्किन पर फाइन लाइंस और साइंस ऑफ एजिंग नजर नहीं आती है।

Image credits: freepik
Hindi

योग और मेडिटेशन करें

करिश्मा अपने रूटीन में योग करना कभी नहीं भुलती है। इससे स्किन को भी कई फायदे मिलते हैं और एक अलग चमक चेहरे पर आती है। इसके अलावा योग और मेडिटेशन बीमारियों से भी दूर रखता है।

Image credits: Instagram
Hindi

बैलेंस डाइट है जरूरी

आप चाहती हैं आपकी स्किन अंदर से ही ग्लोइंग नजर आए, तो आपको लेस ऑयल वाली बैलेंस डाइट लेना बहुत जरूरी है। करिश्मा कपूर सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर की डाइट फॉलो करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन टी का करें सेवन

ग्रीन टी समय से पहले स्किन को बूढ़ा होने से बचाती हैं। इससे स्किन पर झुर्रियां और झाइयां नजर नहीं आती है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो स्किन को रिजूवनेट करते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

मेकअप को कहे NO

जी हां, मेकअप में ऐसे केमिकल्स पाए जाते हैं जो स्किन धीरे-धीरे को डल बनाते हैं। ऐसे में आप भी करिश्मा की तरह नो मेकअप लुक ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

10 Starkids जैसे पहन लिए लहंगा-चोली तो चल जाएगी गोली! लगेंगी इतनी बवाल

Belly को Blouse से छुपाना होगा आसान, 7 डिजाइंस को ट्राई तो मारो यार

Prajakta Koli के 7 लहंगा डिजाइन Gen Z की पहली पसंद, 30s में जरूर चुनें

सिंपल साड़ी में भी लगेगी बोल्ड हसीना, पहनें 8 लेटेस्ट हॉल्टरनेक ब्लाउज