Hindi

Happy mothers day 2024 पर मां को भेजें ये प्यारे-प्यारे मैसेज और कोट्स

Hindi

मदर्स डे 2024

मां तुम पर जाऊं मैं वारी, नौछावर कर दूं मैं अपनी जिंदगी सारी, तुम लगती हो मुझे सबसे प्यारी, तुम हो प्यार की देवी तुम्हारे साथ रहना है मुझे हमेशा।

Image credits: adobe stock
Hindi

हैप्पी मदर्स डे

मां के बिना जिंदगी वीरान होती है, तनहा सफर में हर राह सुनसान होती हैं, जिंदगी में मां का होना जरूरी है, मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।

Image credits: adobe stock
Hindi

हैप्पी मदर्स डे विशेज इन हिंदी

हर एक की जिंदगी में सच्चा प्यार, सच्चा आशीर्वाद, सच्ची दुआ, सच्चा बलिदान सिर्फ मां के हाथों से ही मिलता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

मदर्स डे कोट्स

पहली सीढ़ी जीवन की मां ही होती है, बगिया की डाली को सहारा मां ही देती हैं, तुम ही हो जिसे मैंने हर समय अपने साथ पाया। आई लव यू मां

Image credits: adobe stock
Hindi

मदर्स डे कोट्स इन हिंदी

मेरी चाहत का जो जहां हैं वो मेरी मां हैं, मेरी जमीन का जो आसमां हैं वो मेरी मां हैं, मेरा सबकुछ जिसके नाम हैं वो मेरी मां हैं, हंसी मेरी जिसके वजूद से हैं वो मेरी मां हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

मदर्स डे बधाई संदेश

प्यार करना कोई तुम से सीखे, दुलार करना कोई तुम से सीखे, तुम हो ममता की मूरत, दिल में बिठाई हैं मैंने यही सूरत, मेरे दिल का बस यही हैं कहना- ओ मां तुम बस ऐसे ही रहना।

Image credits: adobe stock
Hindi

मदर्स डे फेसबुक स्टेटस

जिन्दगी ‬की पहली ‪शिक्षक ‎मां‬, जिन्दगी की पहली ‪दोस्त मां, जिन्दगी भी मां ‎क्योंकि‬, जिन्दगी देने वाली भी मां। Happy Mother’s Day

Image credits: adobe stock
Hindi

मदर्स डे व्हाट्सएप स्टेटस

हर इंसान के जिन्दगी में वह सबसे खास होती है, दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है, जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दें, वह और कोई नहीं बस मां होती है।

Image credits: adobe stock
Hindi

मदर्स डे इंस्टा स्टोरी

तेरे दामन में सितारे हैं तो होंगे ऐ फलक, मुझको तो अपनी मां की मैली ओढ़नी अच्छी लगी।

Image credits: adobe stock
Hindi

मदर्स डे इमेजेस

मंजिल दूर और सफर बहुत है, छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है, मार डालती यह दुनिया कब की हमें, लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है।

Image credits: adobe stock

Nehhaa Malik से पहनें 9 सलवार-कमीज, लड़के पलट-पलट देख मारेंगे लाइन

लोग कहेंगे ऐसी मां सबको मिले, बस 8 आदतें बच्चों को बचपन में सिखा दें

क्या ब्रा और पैंटी को करना चाहिए प्रेस? जानें क्या होगा इसका असर

केदारनाथ यात्रा पर जाने का है प्लान, साथ ही निपटा दें 7 टूरिस्ट स्पॉट