Hindi

लड़कों की लगेगी लंबी-लंबी लाइन, जब ब्लाउज में पहनेगी ये 10 नेकलाइन

Hindi

बोट नेक ब्लाउज डिजाइन

किसी भी सिंपल साड़ी पर एलिगेंट लुक अपनाने के लिए आप एल्बो स्लीव्स में बोट नेक ब्लाउज का बनवाकर एकदम स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

राउंड नेक या जीरो नेक बनारसी या हैवी साड़ी पर आपको एकदम सोबर और रॉयल लुक देगा। इसमें आपकी सिंपल सी साड़ी भी बहुत एक्सपेंसिव लगेगी।

Image credits: social media
Hindi

स्कूप नेक ब्लाउज डिजाइन

स्लीवलेस स्कूप नेक राउंड शेप ब्लाउज आपको एकदम ग्लैमरस और हॉट लुक देगा। इस ब्लाउज को बनवाने के लिए इसमें ब्रेस्ट पैड्स लगवाएं और पीछे बैकलेस बनवाकर इसमें डोरी और टैसल्स लगाएं।

Image credits: social media
Hindi

प्लंजिंग नेक ब्लाउज डिजाइन

आजकल प्लंजिंग नेक ब्लाउज डिजाइन भी बहुत इन में है। इसे डीप वी नेक दिया रहता है और इससे ब्रेस्ट लिफ्ट होते हैं। हैवी ब्रेस्ट वाली गर्ल्स पर यह ब्लाउज बहुत स्टाइलिश लगते हैं।

Image credits: social media
Hindi

इल्यूजन नेक ब्लाउज डिजाइन

इल्यूजन नेक ब्लाउज भी आपको साड़ी पर आपको एकदम हॉट चिक लुक देंगे। इसमें ट्यूब स्टाइल ब्लाउज रहता है और उसके ऊपर नेट या ट्रांसपेरेंट फैब्रिक से इल्यूजन नेक डिजाइन बना रहता है।

Image credits: social media
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

यंग गर्ल्स पर ऑफ शोल्डर ब्लाउज बहुत ही स्टाइलिश लगते हैं। ये आपकी सिंपल सी साड़ी पर आपको एकदम सेलिब्रिटी स्टाइल लुक देते हैं। ऐसे में आप ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर ब्लाउज जरूर बनवाएं।

Image credits: social media
Hindi

वन शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

अगर आप साड़ी पर एकदम ग्लैमरस और हॉट ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो सेलिब्रिटीज की तरह वन शोल्डर ब्लाउज पहन सकती हैं। इसके साथ ट्यूब स्टाइल ब्रा पहने या इसे पैडेड बनवाएं।

Image credits: social media
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

हॉल्टर नेक ब्लाउज भी आप किसी शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी पर पहनकर एकदम स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। आप प्लेन साड़ी पर सीक्वेंस या हैवी वर्क वाला हॉल्टर नेक ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन

आप पतले से स्ट्रैप वाला डीप वी नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसे कंट्रास्ट में किसी साड़ी के साथ पहने या मोनोक्रोम लुक अपनाएं।

Image credits: social media

मेहंदी-हल्दी से संगीत-शादी तक, लहंगा संग चुनें 8 यूनिक मांगटीका डिजाइन

चुभती-जलती गर्मी का मौसम होगा ठंडा, घर में बनाएं Japanese Zen Garden

Happy mothers day 2024 पर मां को भेजें ये प्यारे-प्यारे मैसेज और कोट्स

Nehhaa Malik से पहनें 9 सलवार-कमीज, लड़के पलट-पलट देख मारेंगे लाइन