5 फुट की हाइट पर सूट चाहिए टाइट, आजमाएं Aamna Sharif से 9 डिजाइन Idea
Other Lifestyle May 11 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
सिल्क एम्ब्रॉयडरी सलवार सूट
यह एम्ब्रॉयडरी सिल्क सलवार सूट बहुत ही सिंपल और एलिगेंट है। स्ट्रैट शेप में ये सूट शानदार है और इसके दुपटे में भी एम्ब्रॉयडरी वर्क किया गया है। यह सूट 2000 तक में मिल जाएगा।
Image credits: Our own
Hindi
वेलवेट लेस वर्क सूट
ब्लैक कलर का ये वेलवेट सलवार सूट देखने में काफी सिंपल हैं और इस तरह के सूट में आप काफी स्टाइलिश नजर आएंगी। इस सूट को आप ऑनलाइन ले सकती हैं और फिर ऊपर से लेस लगवा सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
लखनवी चिकनकारी सूट
चिकनकारी एम्ब्रॉयडरी वाला ये राउंड नेक वाला सूट वन थर्ड स्लीव्स में है और इस सूट पर जबरदस्त कढ़ाई की गई है। इस सूट के साथ आप फुटवियर में जुती वियर कर पंजाबी कुड़ी लग सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
फ्लोरल अनारकली सूट
अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप इस तरह का चंदेरी सिल्क फ्लोरल अनारकली सूट वियर कर सकती हैं। ये सूट सिंपल है और इस तरह के सूट में आप लंबी और खूबसूरत दोनों नजर आएगी।
Image credits: Our own
Hindi
जोर्जेट हैवी वर्क सलवार सूट
पार्टी के लिए आप ऐसा हैवी सलवार सूट वियर कर सकती हैं। ये सूट जोर्जेट में है और इसका दुपट्टा डिजिटल फ्लोरल प्रिंट में है। इस तरह का सूट आप किसी भी खास मौके पर वियर कर सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
मस्टर्ड फिशकट शरारा सूट
ऐसा स्टाइलिश फिशकट शरारा आपको आसानी से ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों ही जगहों से मिल जाएगा। आप चाहें तो ऐसे सूट को किसी हैवी साड़ी से भी बनवा सकती हैं और कंट्रास्ट दुपट्टा पेयर करें।
Image credits: Our own
Hindi
अंगरखा स्टाइल आइवरी सूट
यह सूट आपको ऑनलाइन मिल जाएगा, साथ ही बाजार से भी अंगरखा स्टाइल आइवरी सूट ले सकती हैं। इस तरह के सूट आपको रॉयल लुक देने का काम करेंगे।
Image credits: Our own
Hindi
पाकिस्तानी स्टाइल लेस वर्क सूट
कुछ हटकर पहनना चाहती हैं तो आप इस तरह का पाकिस्तानी स्टाइल लेस वर्क सूट आजमा कर देखें। ये कहीं आने-जाने से लेकर किसी फ्रेंड्स पार्टी तक के लिए परफेक्ट चॉइस हैं।