Hindi

Nita Ambani समेत ये हैं 7 फेमस कड़क माएं, जो स्टाइल में हैं ए-One

Hindi

काजोल

काजोल अपने दोनों बच्चों पर जान छिड़कती हैं। लेकिन वो उनकी गलत हरकत पर डांट भी लगाती है, जिसका खुलास उन्होंने कई इंटरव्यू में किया है। स्ट्रिक्ट मॉम काफी स्टाइलिश भी हैं।

Image credits: insta
Hindi

नीता अंबानी

नीता अंबानी 60 साल की सबसे स्टाइलिश मां हैं। फिटनेस और ब्यूटी में वो अव्वल हैं। एक मां के रूप में उनकी बात करें तो उन्होंने अपने 3 बच्चों को डाउन टू अर्थ रहना सिखाया है।

Image credits: social media
Hindi

करिश्मा कपूर

तलाक के बाद करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों की परवरिश अकेले ही की हैं। वो अपने बच्चों को लेर काफी अटेंटिव रहती है। वो अपने स्टाइल से कई एक्ट्रेस को पीछे छोड़ देती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी अपने दो तलाक के बाद दो बच्चों की अकेले ही पैरेंटिंग की हैं। उन्हें अच्छे-बुरे का फर्क सिखाया है। पलक को तो वो आज भी डांटती रहती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

करीना कपूर

करीना कपूर अपने बच्चों को लैविश जिंदगी दी है। लेकिन वो उन्हें जमीन से जुड़ा रहना सिखाती हैं। तैमूर और जेह को एक अच्छे माहौल में परवरिश कर रही हैं, ताकि वो अपना निर्णय खुद ले सकें।

Image credits: Instagram
Hindi

मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा अपने बेटे अरहान को लेकर काफी कूल हैं। वो उन्हें नई चीजों का अनुभव करने और सीखने की आजादी देती हैं। हालांकि उनकी गलत हरकत पर ये हॉट मम्मी डांट लगाने से भी नहीं चूकतीं।

Image credits: Social Media

'आए हाय ओये होये' लगेंगी आप, पहनकर निकलें ऐसे हॉट चिक 9 Blouse Design

Tamannaah Bhatia की तमन्ना, इतने लाख खर्च कर खरीद डाली ये सिल्क साड़ी!

5 फुट की हाइट पर सूट चाहिए टाइट, आजमाएं Aamna Sharif से 9 डिजाइन Idea

लड़कों की लगेगी लंबी-लंबी लाइन, जब ब्लाउज में पहनेगी ये 10 नेकलाइन