Hindi

'आए हाय ओये होये' लगेंगी आप, पहनकर निकलें ऐसे हॉट चिक 9 Blouse Design

Hindi

डीप-V नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

इस तरह के ब्लाउज दिखने में फैंसी और स्टाइलिश लगते हैं। डीप-V नेकलाइन ब्लाउज के साथ हैवी ज्वेलरी भी कैरी की जा सकती है। इसे आप कपड़ा लेकर टेलर से तैयार करवाएं।

Image credits: our own
Hindi

हार्ट नेक नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

ऐसे ब्लाउज अगर मोटे फैब्रिक में तैयार किए गए हो तो इसमें लुक अच्छा आता है। साड़ी के कॉन्ट्रास्ट के हिसाब से भी फैब्रिक लेकर ब्लाउज बनवा सकती हैं या सेम फैब्रिक से इसे तैयार कराएं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

अगर आप साड़ी के साथ कुछ स्टाइलिश ब्लाउज को वियर करना चाहती हैं, तो ऑफ शोल्डर ब्लाउज वियर कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज पतले आर्म्स पर अच्छे लगते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी थ्रेड फ्रंट बटन ब्लाउज

आप किसी पार्टी या खास इवेंट के लिए निक्की के इस ब्लाउज डिजाइन को रीक्रिएट कर सकती हैं। इसमें मल्टी थ्रेड वर्क किया गया है और फ्रंट में बटन लगाए गए हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

क्रॉस डोरी स्वीटहार्ट ब्लाउज

इस लहंगे के साथ पहना हुआ ब्लाउज भी काफी अट्रैक्टिव है। इस ब्लाउज में आगे डीप स्वीटहार्ट डिजाइन को क्रिएट किया गया है और क्रॉस डोरी पैटर्न लिया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन वर्क प्लंजिंग ब्लाउज

लहंगे से लेकर लॉन्ग स्कर्ट और साड़ी तक में आप ऐसे सीक्विन वर्क प्लंजिंग ब्लाउज ट्राई करें। इसके साथ मेसी लुक लो पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुनें। फैंसी लुक के लिए किनारी लेस लगवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

काफ्तान स्टाइल ब्लाउज

काफ्तान स्टाइल देखने में स्टाइलिश और गर्मी के हिसाब से काफी कूल लुक देने में मदद करता है। लुक के साथ में आप गले में चोकर को पहन सकती हैं। साथ में मैचिंग स्टड्स इयररिंग्स पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

नूडल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन

अगर आप कुछ स्टाइलिश लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो लहंगा के साथ ऐसा नूडल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन ले सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज फैंसी होते हैं। इसकी बैक में भी सेम डिजाइन क्रिएट करवाएं।

Image Credits: Instagram