इस तरह के ब्लाउज दिखने में फैंसी और स्टाइलिश लगते हैं। डीप-V नेकलाइन ब्लाउज के साथ हैवी ज्वेलरी भी कैरी की जा सकती है। इसे आप कपड़ा लेकर टेलर से तैयार करवाएं।
ऐसे ब्लाउज अगर मोटे फैब्रिक में तैयार किए गए हो तो इसमें लुक अच्छा आता है। साड़ी के कॉन्ट्रास्ट के हिसाब से भी फैब्रिक लेकर ब्लाउज बनवा सकती हैं या सेम फैब्रिक से इसे तैयार कराएं।
अगर आप साड़ी के साथ कुछ स्टाइलिश ब्लाउज को वियर करना चाहती हैं, तो ऑफ शोल्डर ब्लाउज वियर कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज पतले आर्म्स पर अच्छे लगते हैं।
आप किसी पार्टी या खास इवेंट के लिए निक्की के इस ब्लाउज डिजाइन को रीक्रिएट कर सकती हैं। इसमें मल्टी थ्रेड वर्क किया गया है और फ्रंट में बटन लगाए गए हैं।
इस लहंगे के साथ पहना हुआ ब्लाउज भी काफी अट्रैक्टिव है। इस ब्लाउज में आगे डीप स्वीटहार्ट डिजाइन को क्रिएट किया गया है और क्रॉस डोरी पैटर्न लिया गया है।
लहंगे से लेकर लॉन्ग स्कर्ट और साड़ी तक में आप ऐसे सीक्विन वर्क प्लंजिंग ब्लाउज ट्राई करें। इसके साथ मेसी लुक लो पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुनें। फैंसी लुक के लिए किनारी लेस लगवाएं।
काफ्तान स्टाइल देखने में स्टाइलिश और गर्मी के हिसाब से काफी कूल लुक देने में मदद करता है। लुक के साथ में आप गले में चोकर को पहन सकती हैं। साथ में मैचिंग स्टड्स इयररिंग्स पहनें।
अगर आप कुछ स्टाइलिश लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो लहंगा के साथ ऐसा नूडल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन ले सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज फैंसी होते हैं। इसकी बैक में भी सेम डिजाइन क्रिएट करवाएं।