Workation के लिए सस्ते 5 शहर, जहां काम संग बीवी-बच्चे कर सकेंगे मौज
Other Lifestyle May 12 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
वर्केशन क्या है?
घर में रहकर ऑफिस का काम करना, घर संभालते हुए चुनौतीपूर्ण हो जाता है। वर्केशन कम दिनों के लिए होता है जो लोगों को अपने काम और परिवार या एंजॉयमेंट में संतुलन बनाने की सीख दे जाता है।
Image credits: Our own
Hindi
गोवा
गोवा शानदार बीच, संस्कृति और शांत वातावरण के लिए लोकप्रिय है। इसी वजह से गोवा वर्केशन के लिए बेस्ट है। यहां पार्टी के लिए होटल और बार तो वहीं को-वर्किंग स्पेस के लिए खूब कैफे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
ऋषिकेश
ऋषिकेश आने वाले पर्यटकों अध्यात्म, योग और खुद को तनाव से मुक्त करवाने यहां आते हैं। वर्केशन पर आप गंगा किनारे बसे इस शहर में आश्रमों में ठहरकर काम कर सकते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
वरकला
केरल का ये शहर अपने शांत वातावरण और शानदार बीच की वजह से फेमस है। यहां वर्केशन पर आने वाले लोगों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। लोग काम के साथ अपना वेकेशन भी एंजॉय करते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
मनाली
हिमाचल प्रदेश में ऐसी कई जगहें हैं, जहां लोग वर्केशन पर जाना पसंद करते हैं। इनमें मनाली का नाम सबसे ऊपर आता है। यहां आप भी फैमिली के साथ जाकर वक्त बिता सकते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
शिमला और कुल्लू
मनाली की तुलना में शिमला और कुल्ली में पर्यटकों की भीड़ कम होती है, जिस वजह से लोग पहाड़ी नजारों का लुत्फ उठाते हुए यहां काम को भी प्राथमिकता दे पाते हैं।