घर में रहकर ऑफिस का काम करना, घर संभालते हुए चुनौतीपूर्ण हो जाता है। वर्केशन कम दिनों के लिए होता है जो लोगों को अपने काम और परिवार या एंजॉयमेंट में संतुलन बनाने की सीख दे जाता है।
गोवा शानदार बीच, संस्कृति और शांत वातावरण के लिए लोकप्रिय है। इसी वजह से गोवा वर्केशन के लिए बेस्ट है। यहां पार्टी के लिए होटल और बार तो वहीं को-वर्किंग स्पेस के लिए खूब कैफे हैं।
ऋषिकेश आने वाले पर्यटकों अध्यात्म, योग और खुद को तनाव से मुक्त करवाने यहां आते हैं। वर्केशन पर आप गंगा किनारे बसे इस शहर में आश्रमों में ठहरकर काम कर सकते हैं।
केरल का ये शहर अपने शांत वातावरण और शानदार बीच की वजह से फेमस है। यहां वर्केशन पर आने वाले लोगों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। लोग काम के साथ अपना वेकेशन भी एंजॉय करते हैं।
हिमाचल प्रदेश में ऐसी कई जगहें हैं, जहां लोग वर्केशन पर जाना पसंद करते हैं। इनमें मनाली का नाम सबसे ऊपर आता है। यहां आप भी फैमिली के साथ जाकर वक्त बिता सकते हैं।
मनाली की तुलना में शिमला और कुल्ली में पर्यटकों की भीड़ कम होती है, जिस वजह से लोग पहाड़ी नजारों का लुत्फ उठाते हुए यहां काम को भी प्राथमिकता दे पाते हैं।