Hindi

Workation के लिए सस्ते 5 शहर, जहां काम संग बीवी-बच्चे कर सकेंगे मौज

Hindi

वर्केशन क्या है?

घर में रहकर ऑफिस का काम करना, घर संभालते हुए चुनौतीपूर्ण हो जाता है। वर्केशन कम दिनों के लिए होता है जो लोगों को अपने काम और परिवार या एंजॉयमेंट में संतुलन बनाने की सीख दे जाता है।

Image credits: Our own
Hindi

गोवा

गोवा शानदार बीच, संस्कृति और शांत वातावरण के लिए लोकप्रिय है। इसी वजह से गोवा वर्केशन के लिए बेस्ट है। यहां पार्टी के लिए होटल और बार तो वहीं को-वर्किंग स्पेस के लिए खूब कैफे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

ऋषिकेश

ऋषिकेश आने वाले पर्यटकों अध्यात्म, योग और खुद को तनाव से मुक्त करवाने यहां आते हैं। वर्केशन पर आप गंगा किनारे बसे इस शहर में आश्रमों में ठहरकर काम कर सकते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

वरकला

केरल का ये शहर अपने शांत वातावरण और शानदार बीच की वजह से फेमस है। यहां वर्केशन पर आने वाले लोगों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। लोग काम के साथ अपना वेकेशन भी एंजॉय करते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

मनाली

हिमाचल प्रदेश में ऐसी कई जगहें हैं, जहां लोग वर्केशन पर जाना पसंद करते हैं। इनमें मनाली का नाम सबसे ऊपर आता है। यहां आप भी फैमिली के साथ जाकर वक्त बिता सकते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

शिमला और कुल्लू

मनाली की तुलना में शिमला और कुल्ली में पर्यटकों की भीड़ कम होती है, जिस वजह से लोग पहाड़ी नजारों का लुत्फ उठाते हुए यहां काम को भी प्राथमिकता दे पाते हैं।

Image credits: Our own

Nita Ambani समेत ये हैं 7 फेमस कड़क माएं, जो स्टाइल में हैं ए-One

'आए हाय ओये होये' लगेंगी आप, पहनकर निकलें ऐसे हॉट चिक 9 Blouse Design

Tamannaah Bhatia की तमन्ना, इतने लाख खर्च कर खरीद डाली ये सिल्क साड़ी!

5 फुट की हाइट पर सूट चाहिए टाइट, आजमाएं Aamna Sharif से 9 डिजाइन Idea