सादा साड़ियां हमेशा ही स्टनिंग और स्टाइलिश लुक देती हैं। दीपिका ने इस ब्लू कलर की साड़ी पर हैवी वर्क वाला ब्लाउज पेयर किया गया है जिसपर स्टोन का यूज किया गया है।
वाइट कलर गर्मियों में क्लासी और बॉडी को परफेक्ट शेप देने का काम करता है। ऐसी खूबसूरत कॉटन साड़ी को आप भी खरीद सकती हैं। आपको मार्केट में ये लगभग 2,000 रुपये की मिल जाएगी।
लाइट वेट में आप इस तरह की बनारसी साड़ियां हल्के फंक्शन के लिए परफेक्ट रहती हैं। दीपिका ने इसे ओपन पल्ला ने पहनकर कमाल का लुक क्रिएट किया है।
क्रिएटिव आर्ट स्टाइल में आने वाली इस तरह की साड़ियां भी खूब जचती हैं। इसे आप आंख बंद करके खरीद सकती हैं और नॉन पार्टी वियर वाली किसी भी लोकेशन पर पहनकर जा सकती हैं।
दीपिका सिंह की इस मस्टर्ड कलर साड़ी में किनारी पर गोल्डन बॉर्डर है। साड़ी पूरी तरह से प्लेन है और एक्ट्रेस ने संग में कंट्रास्ट ब्लाउज पेयर कर लुक को स्टनिंग बनाया है।
लहंगा, सूट या फिर साड़ी, इस वक्त मिरर वर्क काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। दीपिका की ये मिरर वर्क साड़ी बेहतरीन लग रही है। मैचिंग ब्लाउज के साथ इसे पेयर कर आप रॉयल लग सकती हैं।
मल्टी कलर देखने में काफी आई सूदिंग लुक देने में मदद करता है। इस खूबसूरत प्लेन साड़ी को एक्ट्रेस ने बोल्ड ब्लाउज संग पेयर किया है। ऐसी साड़ी आपको मार्केट में 15,00 तक में मिल जाएगी।
लाइट वेट साड़ियां पसंद करती हैं तो इस साड़ी लुक से आइडिया ले सकते हैं। जयपुरी प्रिंट वाली डबल शेड बॉर्डर साड़ी में एक्ट्रेस का लुक स्टनिंग है। साथ में प्रिंटेड ब्लाउज पेयर किया है।