Hindi

Mangal Lakshmi की 9 साड़ियां काट देंगी दंगल, एक से बढ़कर एक गजब डिजाइन

Hindi

प्लेन प्लू सिफॉन साड़ी

सादा साड़ियां हमेशा ही स्टनिंग और स्टाइलिश लुक देती हैं। दीपिका ने इस ब्लू कलर की साड़ी पर हैवी वर्क वाला ब्लाउज पेयर किया गया है जिसपर स्टोन का यूज किया गया है। 

Image credits: Our own
Hindi

प्रिंटेड कॉटन वाइट साड़ी

वाइट कलर गर्मियों में क्लासी और बॉडी को परफेक्ट शेप देने का काम करता है। ऐसी खूबसूरत कॉटन साड़ी को आप भी खरीद सकती हैं। आपको मार्केट में ये लगभग 2,000 रुपये की मिल जाएगी।

Image credits: Our own
Hindi

बनारसी स्टाइल साड़ी

लाइट वेट में आप इस तरह की बनारसी साड़ियां हल्के फंक्शन के लिए परफेक्ट रहती हैं। दीपिका ने इसे ओपन पल्ला ने पहनकर कमाल का लुक क्रिएट किया है। 

Image credits: Our own
Hindi

आर्ट वर्क साड़ी

क्रिएटिव आर्ट स्टाइल में आने वाली इस तरह की साड़ियां भी खूब जचती हैं। इसे आप आंख बंद करके खरीद सकती हैं और नॉन पार्टी वियर वाली किसी भी लोकेशन पर पहनकर जा सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

गोल्डन बॉर्डर कॉटन साड़ी

दीपिका सिंह की इस मस्टर्ड कलर साड़ी में किनारी पर गोल्डन बॉर्डर है। साड़ी पूरी तरह से प्लेन है और एक्ट्रेस ने संग में कंट्रास्ट ब्लाउज पेयर कर लुक को स्टनिंग बनाया है। 

Image credits: Our own
Hindi

मिरर वर्क साड़ी

लहंगा, सूट या फिर साड़ी, इस वक्त मिरर वर्क काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। दीपिका की ये मिरर वर्क साड़ी बेहतरीन लग रही है। मैचिंग ब्लाउज के साथ इसे पेयर कर आप रॉयल लग सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

मल्टी कलर लाइनिंग साड़ी

मल्टी कलर देखने में काफी आई सूदिंग लुक देने में मदद करता है। इस खूबसूरत प्लेन साड़ी को एक्ट्रेस ने बोल्ड ब्लाउज संग पेयर किया है। ऐसी साड़ी आपको मार्केट में 15,00 तक में मिल जाएगी।

Image credits: Our own
Hindi

जयपुरी प्रिंट डबल शेड साड़ी

लाइट वेट साड़ियां पसंद करती हैं तो इस साड़ी लुक से आइडिया ले सकते हैं। जयपुरी प्रिंट वाली डबल शेड बॉर्डर साड़ी में एक्ट्रेस का लुक स्टनिंग है। साथ में प्रिंटेड ब्लाउज पेयर किया है।

Image credits: Our own

लड़कों का दिल होगा बेकाबू, जब पहनेंगी हीरामंडी की साइमा सी 8 साड़ी

Workation के लिए सस्ते 5 शहर, जहां काम संग बीवी-बच्चे कर सकेंगे मौज

Nita Ambani समेत ये हैं 7 फेमस कड़क माएं, जो स्टाइल में हैं ए-One

'आए हाय ओये होये' लगेंगी आप, पहनकर निकलें ऐसे हॉट चिक 9 Blouse Design