Hindi

पहनेंगी जब सनी लियोनी सी 8 ब्लाउज,मुड़-मुड़कर देखेंगे मुंडे

Hindi

43 की हुई सनी

सनी लियोनी 13 मई को अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। एडल्ट मूवी में काम कर चुकी अदाकारा का स्टाइल जबरदस्त है। हम यहां उनके कुछ ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वी-नेक जरीवर्क ब्लाउज डिजाइन

ग्रीन कलर की साड़ी के साथ सनी लियोनी जरी वर्क से सजे वी-नेक ब्लाउज पहन रखा है। क्लासिक लुक के लिए आप इस तरह के ब्लाउज और साड़ी का कॉम्बिनेशन तैयार कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

सनी की ये ब्लाउज डिजाइन काफी यूनिक है। हॉल्टर नेक के साथ चोली कट इसे रखा गया है। अगर बोल्ड लुक की तलाश में है तो इस डिजाइन को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डोरी ब्लाउज

बैकलेस ब्लाउज को स्क्वायर कट रखा गया है। इसके साथ सपोर्ट के लिए डोरी लगाया गया है। अब अगर आप पिया के सामने ऐसा ब्लाउज पहनकर जाएगे तो भला वो कैसे नहीं पिघल जाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

सीक्वेंस और पर्ल वर्क से सजे ब्रालेट ब्लाउज को आप साड़ी या लहंगे के साथ जोड़कर बोल्ड लुक क्रिएट कर सकती हैं। सनी की तरह इस ब्लाउज डिजाइन को अपने वार्डरोब में रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लावर प्रिंट ब्लाउज डिजाइन

राउंड नेक से सजे फ्लावर प्रिंट ब्लाउज में सनी सिजलिंग लुक दे रही हैं। ब्लाउज के नेक और बॉटम पर लेस लगाया गया है जो इसे और सुंदर बना रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

सनी लियोनी का बोल्ड अंदाज

सनी ने जींस पर ब्रा को काफी बोल्ड तरीके से बना है। सीक्वेंस वर्क से उसके कप को डिजाइन किया गया है। आप इस तरह का ब्रा ब्लाउज को साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram

36-26-36 का फिगर ढाएगा कयामत, पहनें Zarine Khan से डिजाइनर 9 सूट-साड़ी

बवाल है कमाल है,सलमान खान की 'मुन्नी' के 10 एथनिक लुक

Summer में कहीं और नहीं जाएगी नजर! डालकर निकलें 7 ऑर्गेंजा साड़ियां

स्मॉल ब्रेस्ट दिखेगा 36 साइज,जब चुनेंगी हीरामंदी की लज्जो सी 8 ब्लाउज