Hindi

पलक तिवारी के 7 कॉटन सूट आपको बना देंगे 'चांद दी कुड़ी', ट्राई तो करें

Hindi

प्रिंटेड कॉटन सूट

कॉटन के सूट गर्मियों में बहुत कंफर्टेबल होते हैं। ऐसे में आप पलक तिवारी की तरह ग्रीन और ऑरेंज कलर का प्रिंटेड कुर्ता पहन सकती हैं उसके ऊपर ग्रीन कलर की ही चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

लखनवी कॉटन सूट करें ट्राई

गर्मी में आप पलक की तरह रेड कलर का लखनवी सूट भी पहन सकती हैं, जिसमें व्हाइट थ्रेड वर्क किया हुआ है। उसके साथ उन्होंने रेड कलर का लखनवी वर्क किया हुआ प्लाजो पैंट कैरी किया।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू स्लीवलेस सूट

गर्मियों में एकदम कंफर्टेबल लुक अपनाने के लिए पलक तिवारी की तरह सेल्फ एंब्रॉयडरी ब्लू कलर का स्लीवलेस कुर्ता पहनें। इसके साथ लूज प्लाजो पैंट और ब्लू कलर की ही चुन्नी कैरी करें

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू कलमकारी सूट

गर्मी में कॉटन फैब्रिक में कलमकारी प्रिंट बहुत ही खूबसूरत लगता है। जैसे पलक तिवारी ने ब्लू बेस में फ्लोरल प्रिंट कलमकारी कुर्ता पहना, जिसमें फ्रंट में पोटली बटन दिए हुए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन शरारा कुर्ता

गर्मियों में अगर आप शरारा सूट पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का कॉटन का प्रिंटेड पेप्लम स्टाइल शॉर्ट कुर्ता बनवाएं। इसके साथ घेरदार शरारा पहनकर एकदम स्टाइलिश लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल कुर्ता डिजाइन

पलक तिवारी की तरह आप पीच कलर का कॉटन का कुर्ता भी पहन सकती हैं, जिसमें खूबसूरत व्हाइट थ्रेड वर्क किया हुआ है। इसके साथ व्हाइट प्लाजो या ब्लू जींस भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

समर में बालों की लग जाती है वॉट, 8 टिप्स की मदद से Hair में डालें जान

सोते समय सिरहाने रखें 8 चीजें, दूर होगी हर मुश्किल, पैसे की होगी बरसात

बेनूर मौसम में लगेंगी खिलती कली, जब पहनेंगी नोरा फतेही सी 7 झीनी साड़ी

मिट्टी से बनेगी सोना, जब लगाएगी मुल्तानी मिट्टी के ये 6 फेस पैक