Suchitra Pillai की 8 समर ड्रेस, 53+ की मॉम को बना देंगी सुपर हॉट
Other Lifestyle May 13 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
लेयर्ड हॉल्टर नेक ड्रेस
शिफॉन के फैब्रिक से बने थ्री लेयर्ड ड्रेस में सुचित्रा पिल्लई अपनी उम्र को मात देती नजर आ रही हैं। 53 साल में वो 23 की लग रही हैं। समर में आप भी इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
नी-लेंथ वनपीस
कॉटन की नी-लेंथ वन पीस ड्रेस समर के लिए परफेक्ट आउटफिट होता है। इस तरह की ड्रेस आपको 1000 रुपए के अंदर मिल जाएगी।ऑफिस गोइंग वूमन इस तरह का कुछ पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
टॉप विद स्कर्ट
पेंसिल स्कर्ट के साथ लॉन्ग टॉप काफी स्टाइलिश लुक देता है। रेड कलर के इस आउटफिट को ऑफिस या डेट पर जाने के लिए चुन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
वनपीस ड्रेस
सुचित्रा येलो कलर के वनपीस ड्रेस में एलिगेंट लुक दे रही हैं। लाइट मेकअप और खुले बाल के साथ उन्होंने समर लुक को क्रिएट किया गया है। इस तरह की ड्रेस भी आपको 500-1000K में मिल जाएंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
कॉनट फुल स्लीव्स ड्रेस
बंद नेक की कॉटन फुल स्लीव्स ड्रेस मां और बेटी दोनों कैरी कर सकती हैं। समर के लिए इस तरह का आउटफिट परफेक्ट होता है। आप सुचित्रा की तरह ड्रेस खरीद या टेलर से बनवा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
वन शोल्डर शॉर्ट ड्रेस
सीक्वेंस से बने इस ड्रेस को आप कॉकटेल पार्टी के लिए चुन सकती हैं। वन शोल्डर ड्रेस को और हसीन बनाने के लिए एक्ट्रेस ने अपने बालों को लाइट कर्ल किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर फ्लोरल प्रिटेंड ड्रेस
ऑफ शोल्डर पफ स्लीव्स फ्लोरल प्रिटेंड ड्रेस में सुचित्रा काफी सिजलिंग लुक दे रही है। मिनिमल मेकअप और खुले बाल के साथ इस लुक को पूरा किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
लेयर शिफॉन पफ स्लीव्स ड्रेस
इस तरह के ड्रेस को देखते ही आंखों को सुकून पहुंचता है। समर में लाइट कलर की ड्रेस काफी अच्छी होती है। आप भी अदाकारा की तरह समर ड्रेस कलेक्शन अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।