Hindi

36 ब्रेस्ट साइज पर परफेक्ट बैठेगी, जरीन खान सी ये 8 ब्लाउज डिजाइन

Hindi

37 की हुई सलमान की हीरोइन

सलमान खान की हीरोइन जरीन खान 14 मई को अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस के हम कुछ ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिसे आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जालीदार ब्लाउज डिजाइन

ग्रे साड़ी के साथ जरीन खान ने जालीदार ब्लाउज पहना है। ब्रेस्ट एरिया को कवर करने के लिए साड़ी की मैचिंग कलर से कप डिजाइन किया गया है। स्टाइलिश लुक के लिए इस डिजाइन को चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

राउंड नेक हाफ स्लीव्स ब्लाउज

‘वीर’ फेम अदाकारा बनारसी साड़ी के साथ शिमरी ब्लू कलर का ब्लाउज जोड़ी है। राउंड शेप की छोटी नेकलाइन उन्होंने रखा है और बाजू को हाफ स्लीव्स बनवाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज विद फुल स्लीव्स

प्याजी कलर के साड़ी के साथ जरीन ने मैचिंग ब्लाउज चुना है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ उन्होंने पफ स्लीव्स ब्लाउज चुना है। आप इस तरह के ब्लाउज को लहंगा के साथ भी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज विद वाइड नेकलाइन

प्लजिंग वाइड नेकलाइन के  इस ब्लाउज का स्लीव्स फुल रखा है। नीचे फ्रींज जोड़ा गया है जो इसे काफी स्टाइलिश बना रहा है। हैवी ब्रेस्ट पर आप इस तरह का ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीव्स कटआउट ब्लाउज डिजाइन

स्लीव्स कटआउट ब्लाउज डिजाइन का ट्रेंड काफी पुराना है। ब्लाउज को थोड़ा अगर सेक्सी लुक देना है तो फिर इस तरह का डिजाइन टेलर से बनवा सकती हैं। जरीन के इस ब्लाउज का नेकलाइन छोटा है।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल स्लीव्स डीप-नेक ब्लाउज

पर्पल लहंगा के साथ हाउसफुल -2 एक्ट्रेस ने डीप नेक रफल ब्लाउज चुना है। हैवी ईयरिंग्स और खुले बाल से उन्होंने इस लहंगा लुक को कंप्लीट किया है। गर्ल इस तरह के ब्लाउज को बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बैकलेस डोरी ब्लाउज

डोरी ब्लाउज का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। आप अगर बैकलेस ब्लाउज पहनना पसंद करती तो इसे डिजाइन को चुन सकती हैं। 

Image credits: Instagram

बीवियों के नखरों से हैं परेशान? तो ये खबर हैं सिर्फ आपके लिए

लड़का देखते ही कहेगा लड़की पसंद है... मुंह दिखाई में पहनें 9 New Suit

10th-12th पास कर चुके बेटा-बेटी को सिखाएं 7 Soft Skills, तभी बनेगी बात

Suchitra Pillai की 8 समर ड्रेस, 53+ की मॉम को बना देंगी सुपर हॉट