Hindi

बीवियों के नखरों से हैं परेशान? तो ये खबर हैं सिर्फ आपके लिए

Hindi

बीवी को मनाने की टिप्स

कुछ लोगों की यह शिकायत होती है कि उनकी बीवी छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करती है। ऐसे में आप छोटी-छोटी टिप्स को अपनाकर उसका दिल जीत सकते हैं। यहां जानें टिप्स-

Image credits: Freepik
Hindi

शांत रहें

अगर आपकी पत्नी किसी बात पर नाराज या गुस्सा है तो उस स्थिति में खुद को शांत रखने की कोशिश करें। इससे वह खुद ही थोड़ी देर में शांत हो जाएंगी।

Image credits: Freepik
Hindi

इग्नोर करना सही नहीं

आपकी बीवी भले ही नाराज हो, लेकिन फिर भी आपको उसे प्यार से सुनना चाहिए। आप उसे खुद को एक्सप्रेस करने दें। कभी-कभी पार्टनर की बात सुन लेने से आधे मसले हल हो जाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

फीलिंग पर दें ध्यान

भले ही आप नजरिए से सहमत न हों। फिर भी पत्नी की भावनाओं को शांतिपूर्ण तरीके से सुनना और उसे एक्सप्रेस करना उसके दिल को जीतने का एक बेहद ही आसान तरीका है।

Image credits: Freepik
Hindi

बीवी को दें गिफ्ट

अगर आपकी किसी गलती की वजह से बीवी गुस्सा है तो मनाने के लिए आप कोई छोटा सा गिफ्ट भी ले जा सकते हैं। इससे उन्हें यकीनन बेहद अच्छा लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

सीमाएं जरूर करें तय

आपको कुछ सीमाएं जरूर तय करनी चाहिए। गाली-गलौज करना या अपशब्द बोलना ठीक नहीं है। रिश्ते में कुछ नियम तय करते हैं तो इससे लॉन्ग टर्म चलता है।

Image credits: social media

लड़का देखते ही कहेगा लड़की पसंद है... मुंह दिखाई में पहनें 9 New Suit

10th-12th पास कर चुके बेटा-बेटी को सिखाएं 7 Soft Skills, तभी बनेगी बात

Suchitra Pillai की 8 समर ड्रेस, 53+ की मॉम को बना देंगी सुपर हॉट

पतले-चौड़े स्ट्रैप ब्लाउज की लेटेस्ट डिजाइन गर्मियों में देगी कूल लुक