पकिस्तानी स्टाइल सलवार-सूट आजकल बेहद पसंद किए जा रहे हैं। इसमें लंबी लेंथ यानी फुल लेंथ में काफी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इसमें खासकर डार्क कलर्स में गोल्डन वर्क खूब चल रहे हैं।
इस तरह के सूट में स्कूप नेक और स्लीवलेस बाजू पसंद की जाती है। इस तरह के लुक में जान डालने के लिए कढ़ाई वर्क वाली कुर्ती और प्लेन शरारा सेट पहनें।
आजकल प्लाजो स्टाइल सलवार के साथ में इस तरह की फ्रॉक डिजाइन कुर्ती स्टाइल कमीज काफी चलन में है। इस तरह के सूट लुक में आप चाहे तो दुपट्टे को स्किप भी कर सकती हैं।
पेस्टल कलर सूट में आपको सीक्विन वर्क कढ़ाई देखने को मिल जाती है। इसलिए यह सूट खासकर प्लस साइज पहनना पसंद करते हैं। साथ ही ये चौड़े कंधों पर खूब सूट होता है।
गर्मी के मौसम में ऐसे जयपुरी स्टाइल वाले सूट डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इजी-ब्रीजी लुक के लिए ये बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।
आपको रेडीमेड में ऐसे धोती स्टाइल सलवार सूट के काफी डिजाइन कलेक्शन देखने को मिल जाएंगे। आप चाहे तो फैब्रिक खरीदकर भी इसे कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।
आजकल कलीदार सलवार-कमीज को आजकल खूब पसंद किया जा रहा है। इस तरह के अनारकली स्टाइल देखने में काफी रॉयल लुक देने का काम करते हैं।
आजकल की बात करें तो इसमें आपको गोटा-पट्टी लेस वर्क में काफी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। ये पहनने के बाद आपको हैवी और रॉयल लुक देते हैं।
इस तरह के फ्लोर टच लेंथ सूट आपको मार्केट में लगभग 3,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। गर्मी के मौसम में आप ऐसे हल्के सूट में सीक्विन डिजाइन ट्राई कर सकते हैं।