Hindi

लड़का देखते ही कहेगा लड़की पसंद है... मुंह दिखाई में पहनें 9 New Suit

Hindi

पाकिस्तानी सूट डिजाइन

पकिस्तानी स्टाइल सलवार-सूट आजकल बेहद पसंद किए जा रहे हैं। इसमें लंबी लेंथ यानी फुल लेंथ में काफी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इसमें खासकर डार्क कलर्स में गोल्डन वर्क खूब चल रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

शॉर्ट कुर्ती शरारा सेट

इस तरह के सूट में स्कूप नेक और स्लीवलेस बाजू पसंद की जाती है। इस तरह के लुक में जान डालने के लिए कढ़ाई वर्क वाली कुर्ती और प्लेन शरारा सेट पहनें।

Image credits: Our own
Hindi

फ्रॉक स्टाइल प्लाजो सूट

आजकल प्लाजो स्टाइल सलवार के साथ में इस तरह की फ्रॉक डिजाइन कुर्ती स्टाइल कमीज काफी चलन में है। इस तरह के सूट लुक में आप चाहे तो दुपट्टे को स्किप भी कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

सीक्विन वर्क नूडल स्ट्रैप सूट

पेस्टल कलर सूट में आपको सीक्विन वर्क कढ़ाई देखने को मिल जाती है। इसलिए यह सूट खासकर प्लस साइज पहनना पसंद करते हैं। साथ ही ये चौड़े कंधों पर खूब सूट होता है।

Image credits: Our own
Hindi

जयपुरी स्टाइल गरारा सूट

गर्मी के मौसम में ऐसे जयपुरी स्टाइल वाले सूट डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इजी-ब्रीजी लुक के लिए ये बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। 

Image credits: Our own
Hindi

धोती स्टाइल सलवार सूट

आपको रेडीमेड में ऐसे धोती स्टाइल सलवार सूट के काफी डिजाइन कलेक्शन देखने को मिल जाएंगे। आप चाहे तो फैब्रिक खरीदकर भी इसे कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कलीदार सूट डिजाइन

आजकल कलीदार सलवार-कमीज को आजकल खूब पसंद किया जा रहा है। इस तरह के अनारकली स्टाइल देखने में काफी रॉयल लुक देने का काम करते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

गोटा पट्टी वर्क सूट डिजाइन

आजकल की बात करें तो इसमें आपको गोटा-पट्टी लेस वर्क में काफी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। ये पहनने के बाद आपको हैवी और रॉयल लुक देते हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

फ्लोर टच लेंथ सूट

इस तरह के फ्लोर टच लेंथ सूट आपको मार्केट में लगभग 3,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। गर्मी के मौसम में आप ऐसे हल्के सूट में सीक्विन डिजाइन ट्राई कर सकते हैं।

Image credits: Our own

10th-12th पास कर चुके बेटा-बेटी को सिखाएं 7 Soft Skills, तभी बनेगी बात

Suchitra Pillai की 8 समर ड्रेस, 53+ की मॉम को बना देंगी सुपर हॉट

पतले-चौड़े स्ट्रैप ब्लाउज की लेटेस्ट डिजाइन गर्मियों में देगी कूल लुक

फूल सी खिल उठेगी बीवी, खरीदकर गिफ्ट करें ऐसी-ऐसी 7 फुलवारी साड़ियां