ऑफिस में काट देंगी गदर,  जब चुनेंगी टीवी की ईशिता सी 9 ड्रेस
Hindi

ऑफिस में काट देंगी गदर, जब चुनेंगी टीवी की ईशिता सी 9 ड्रेस

पिंक नेट शॉर्ट ड्रेस
Hindi

पिंक नेट शॉर्ट ड्रेस

नेट के शॉर्ट ड्रेस में दिव्यांका त्रिपाठी क्यूट लुक दे रही हैं। समर में ऑफिस में आप इस तरह के ड्रेस को पहनकर जा सकती हैं। इस तरह के आउटफिट को 2 K में खरीद सकती हैं। 

Image credits: Instagram
काफ्तान ड्रेस
Hindi

काफ्तान ड्रेस

ब्लैक कलर के काफ्तान ड्रेस में ‘ये है मोहब्बतें’ फेम सिजलिंग लुक दे रही हैं। सन गल्ास के साथ आप इस ड्रेस लुक को पूरा कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
नी-लेंथ शॉर्ट ड्रेस
Hindi

नी-लेंथ शॉर्ट ड्रेस

पफ स्लीव्स और बंद गले के शॉर्ट ड्रेस में दिव्यांका काफी स्टाइलिश लग रही हैं। समर में आप ऑफिस के लिए इस तरह के आउटफिट को भी चुन सकती हैं। खुले बालों की जगह बन बना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर शॉर्ट ड्रेस

मल्टीकलर शॉर्ट ड्रेस भी समर के लिए एक परफेक्ट आउटफिट है। आप हिल्स के साथ इस तरह के आउटफिट चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक कुर्ता विद ट्राउजर

दिव्यांका का यह गुलाबी ड्रेस ऑफिस के साथ-साथ किसी भी पार्टी में शामिल होने के लिए परफेक्ट है। ट्राउजर के साथ पिंक कलर के प्लेन कुर्ता के शोल्डर पर रोज डिजाइन बनाया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट काफ्तान ड्रेस

जींस पर आप लाइट वेटेड व्हाइट काफ्तान ड्रेस पहनकर कर जा सकती हैं। इस तरह के ड्रेस आपको 1K में मिल जाएगीं। स्टाइल के साथ यह आपको कंफर्टेबल भी फिल कराएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन ब्लू लॉन्ग ड्रेस

टीवी की ईशी मां का यह लुक काफी सुंदर है। कॉटन ब्लू लॉन्ग ड्रेस के बॉटम पर व्हाइट लेस लगाया गया है जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

भगवान वनपीस

भगवा कलर के इस ड्रेस को आप ऑफिस के लिए चुन सकती हैं। ड्रेस के ऊपर आप अपने अनुसार बेल्ट जोड़ सकती हैं। कॉटन का यह ड्रेस आपको 500 -1000 रुपए में मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram

मिस वर्ल्ड जैसे लुक के लिए पहनें मानुषी छिल्लर जैसे 8 लेटेस्ट ब्लाउज

शादी के बाद लगेंगी रॉयल, चुन लें Esha Gupta सी 8 साड़ी डिजाइन एंड लुक

36 ब्रेस्ट साइज पर परफेक्ट बैठेगी, जरीन खान सी ये 8 ब्लाउज डिजाइन

बीवियों के नखरों से हैं परेशान? तो ये खबर हैं सिर्फ आपके लिए