ऑफिस में काट देंगी गदर, जब चुनेंगी टीवी की ईशिता सी 9 ड्रेस
Other Lifestyle May 14 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
पिंक नेट शॉर्ट ड्रेस
नेट के शॉर्ट ड्रेस में दिव्यांका त्रिपाठी क्यूट लुक दे रही हैं। समर में ऑफिस में आप इस तरह के ड्रेस को पहनकर जा सकती हैं। इस तरह के आउटफिट को 2 K में खरीद सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
काफ्तान ड्रेस
ब्लैक कलर के काफ्तान ड्रेस में ‘ये है मोहब्बतें’ फेम सिजलिंग लुक दे रही हैं। सन गल्ास के साथ आप इस ड्रेस लुक को पूरा कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
नी-लेंथ शॉर्ट ड्रेस
पफ स्लीव्स और बंद गले के शॉर्ट ड्रेस में दिव्यांका काफी स्टाइलिश लग रही हैं। समर में आप ऑफिस के लिए इस तरह के आउटफिट को भी चुन सकती हैं। खुले बालों की जगह बन बना सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मल्टीकलर शॉर्ट ड्रेस
मल्टीकलर शॉर्ट ड्रेस भी समर के लिए एक परफेक्ट आउटफिट है। आप हिल्स के साथ इस तरह के आउटफिट चुन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक कुर्ता विद ट्राउजर
दिव्यांका का यह गुलाबी ड्रेस ऑफिस के साथ-साथ किसी भी पार्टी में शामिल होने के लिए परफेक्ट है। ट्राउजर के साथ पिंक कलर के प्लेन कुर्ता के शोल्डर पर रोज डिजाइन बनाया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट काफ्तान ड्रेस
जींस पर आप लाइट वेटेड व्हाइट काफ्तान ड्रेस पहनकर कर जा सकती हैं। इस तरह के ड्रेस आपको 1K में मिल जाएगीं। स्टाइल के साथ यह आपको कंफर्टेबल भी फिल कराएगा।
Image credits: Instagram
Hindi
कॉटन ब्लू लॉन्ग ड्रेस
टीवी की ईशी मां का यह लुक काफी सुंदर है। कॉटन ब्लू लॉन्ग ड्रेस के बॉटम पर व्हाइट लेस लगाया गया है जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
भगवान वनपीस
भगवा कलर के इस ड्रेस को आप ऑफिस के लिए चुन सकती हैं। ड्रेस के ऊपर आप अपने अनुसार बेल्ट जोड़ सकती हैं। कॉटन का यह ड्रेस आपको 500 -1000 रुपए में मिल जाएंगी।