Hindi

वाराणसी में इन 6 जगहों को करें एक्सप्लोर, इन दुकानों का चखें स्वाद

Hindi

काशी विश्वनाथ मंदिर

काशी विश्वनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह मंदिर 3 500 साल से ज्यादा पुरानी है। देश-दुनिया के लोग यहां पर शिवलिंग की एक झलक पाने के लिए आते हैं।

Image credits: @ShriKashiVishwanathTempleTrust
Hindi

अस्सी घाट

अगर वाराणसी घूमने जा रहे हैं तो अस्सी घाट पर जरूर जाएं। यह घाट अस्सी और गंगा नदियों के संगम पर स्थित है। यहां पर आप उगते और डूबते सूरज को देख सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

रामनगर किला

तुलसी घाट से गंगा नदी के पार रामनगर किला स्थित हैं। इसे 1750 ईस्वी में बलुआ पत्थर से बनाया गया था। इसमें वेद व्यास मंदिर, क्षेत्रीय इतिहास को समर्पित एक म्यूजिम है।

Image credits: social media
Hindi

नया विश्वनाथ मंदिर

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अंदर नया विश्वनाथ मंदिर बनाया गया है। भव्य मंदिर के आसपास खूबसूरत ग्रीनरी है। बीएचयू समेत आप इस मंदिर का दर्शन कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

दशाश्वमेध घाट

भगवान ब्रह्मा ने इस घाट पर दशा अश्वमेध यज्ञ किया था। इसलिए इसका धार्मिक महत्व है। हर शाम यहां पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जाता है। आप यहां पर गंगा आरती जरूर देखें।

Image credits: social media
Hindi

संकट मोचन हनुमान मंदिर

1900 के दशक में स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय ने संकट मोचन हनुमान मंदिर को बनवाया था।भगवान राम और हनुमान को समर्पित है।

Image credits: social media
Hindi

इन दुकानों पर चखें यूनिक फूड का स्वाद

 राम भंडार की पूरी-कचौड़ी , मानिकर्णिका घाट पर ब्लू लस्सी दुकान,धूंधी राज गणेश गली में बाबा विश्वनाथ चाट भंडार , बाटी चोखा रेस्टोरेंट में जाकर लोकल फूड का स्वाद जरूर चखें।

Image credits: Instagram
Hindi

मलइयो को खाना ना भूलें

वाराणसी में मलइयो सिर्फ मिलता है। यह दूध और ओस की बूंदों से बनता है।पक्के महाल से लेकर चौक, मैदागिन, गोदौलिया, दशाश्वमेध तक कई दुकानों में मलइयो मिलती है। जिसे खाना ना भूलें।

Image Credits: social media