Hindi

मां-बेटी लगेंगी टनाटन! Smriti Khanna जैसे पहनें 7 ट्विनिंग आउटफिट

Hindi

फ्रिल स्लीव शॉर्ट ड्रेस

स्मृति खन्ना और उनकी बेटी ने सेम कलर की सेम पैटर्न वाली शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है। जिसीक फ्रिल स्टाइल स्लीव्स हैं और इसपर एक जैसा इमोजी प्रिंट बना हुआ है। 

Image credits: Our own
Hindi

वेवी स्टाइल आर्गेंजा ड्रेस

कैजुअल पार्टी, आउटिंग या फिर किसी नॉर्मल ओकेजन पर आप और आपकी बेटी इस तरह से ट्विनिंग कर सकते हैं। ऐसी वेवी स्टाइल आर्गेंजा ड्रेस पहनने में काफी सुदर लगेगी। 

Image credits: Our own
Hindi

टीशर्ट एंड डेनिम स्टाइल

स्मृति और उनकी बेटी इस जस्ट कैजुअल लुक में बेहतरीन लग रही है। दोनों ने एल्बोलेंथ स्लीव वाली टीशर्ट और नीचे डेनिम पेयर किया है। ये लुक बाजार जाने या घूमने जाने के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: Our own
Hindi

आइवरी शॉर्ट सिफॉन ड्रेस

हल्के-फुल्के कपड़े में आप इस तरह की ट्विनिंग ड्रेस की तलाश कर सकती हैं। मां-बेटी पर इस तरह के आउटफिट काफी सुंदर लगते हैं और दोनों की जोड़ी भी कमाल लगेगी। 

Image credits: Our own
Hindi

शॉर्ट वाइट प्रिंटेड ड्रेस

अगर आप किसी पार्टी में जानें का सोच रही हैं और समझ नहीं पा रहा है कि आप खुद क्या पहनें और बेटी को क्या पहनाएं। ऐसे में आप इस लुक से इंस्पिरेशन दे सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

आउटफिट और एसेसरीज मैचिंग

लुक को जबरदस्त बनाने के लिए आप स्मृति की तरह अपनी बेटी के आउटफिट के साथ ट्विनिंग तो करें ही करें, साथ ही आप एसेसरीज भी एकसी हों इसपर ध्यान देकर अपने लुक में चार चांद लगा सकते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

एथनिक सलवार सूट

आप कॉटन फैब्रिक में इस तरह के शूट पैटर्न आजमा सकती हैं। गर्मी के मौसम में ये बॉडी को आराम देते हैं और इसे लंबे टाइम तक कैरी करना भी आसान होता है। 

Image credits: Our own

वाराणसी में इन 6 जगहों को करें एक्सप्लोर, इन दुकानों का चखें स्वाद

बीमार होने लगी गार्डन की मिट्टी उगलेगी सोना! आजमाएं 8 Soil Health Tips

सोने से कम नहीं सोनाक्षी सिन्हा के ये 8 झुमके, पहनकर गिराएंगी बिजलियां

ऑफिस में काट देंगी गदर, जब चुनेंगी टीवी की ईशिता सी 9 ड्रेस