Hindi

Sita Navmi 2024 पर पहनें कृष्णा सी 7 साड़ियां, खुश हो जाएंगी सासु मां

Hindi

जॉर्जेट थ्रेड एंब्रायडरी साड़ी

आजकल लाइट वेट की साड़ी काफी चलन में है। इस खूबसूरत वर्क वाली साड़ी को कृष्णा ने बड़े ही शानदार तरीके से कैरी किया है। इसके साथ कंट्रास्टा ब्लाउज कमाल लग रहा है। 

Image credits: Our own
Hindi

मोटिफ्स येलो शेड साड़ी

इस तरीके में मोटिफ्स वाली साड़ी आपको कई तरह के शानदार डिजाइन में मिल जाएगी। ये साड़ियां देखने में बहुत ही क्लासी लगती हैं। ब्लाउज के लिए आप भी कंट्रास्ट कलर को चुनें।

Image credits: Our own
Hindi

गोल्डन वर्क बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ियों में गोल्डन वर्क को खूब पसंद किया जाता है। कृष्णा की तरह ऐसी पिंक साड़ी आपको मार्केट में लगभग 3,000 रुपये की मिल जाएगी।

Image credits: Our own
Hindi

डुअल कलर फुलवारी साड़ी

आप इस लाइट डिजाइन और कलर कॉन्ट्रास्ट की साड़ी को वियर कर सकती हैं। इसमें पूरी साड़ी में फुलकारी डिजाइन भी मिल जाएंगे। हालांकि सबसे ज्यादा वर्क पल्लू पर लेंगी तो ज्यादा सुंदर लगेगा।

Image credits: Our own
Hindi

हैवी गोल्डन साड़ी

गोल्डन कलर देखने में काफी रॉयल लुक देने में मदद करता है। इस खूबसूरत वर्क वाली हैवी साड़ी को कृष्णा ने सलीके से वियर किया है। ऐसे साड़ी आपको मार्केट में 4,000 रुपये में मिल जाएगी।

Image credits: Our own
Hindi

चिकनकारी स्टाइल साड़ी

इस तरह की साड़ियां काफी हैवी नजर आती हैं। बॉर्डर को भी इसी वर्क के साथ तैयार किया जाता है और अंदर की साड़ी में भी छोटे-छोटे थ्रेड वर्क फुल चिकनकारी डिजाइन को क्रिएट करते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

ब्लैक साड़ी डिजाइन

ब्लैक कलर देखने में क्लासी और बॉडी को परफेक्ट शेप देने का काम करता है। इस खूबसूरत शिमर साड़ी पर लाल रंग के फूल बने हैं। जिसकी वजह से ये कमाल लुक दे रही है। 

Image Credits: Our own