Hindi

57 में धड़का देंगी दिल,जब चुनेंगी धक-धक गर्ल माधुरी जैसे 8 ब्लाउज

Hindi

57 की हुई माधुरी

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित 15 मई को अपना 57वां जन्मदिन मना रही हैं। एवरग्रीन ब्यूटी से आज भी लाखों लड़कियां इंस्पिरेशन लेती हैं। तो चलिए दिखाते हैं उनके ब्लाउज डिजाइन।

Image credits: Instagram
Hindi

वी-नेक ब्लाउज डिजाइन

हल्का सा क्लीवेज फ्लॉन्ट करने के लिए माधुरी दीक्षित का यह ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट है। वाइल्ड वी-नेक शेप में बने इस ब्लाउज को आप साड़ी या लहंगे के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

हाफ स्लीव्स हार्ट शेप ब्लाउज डिजाइन

हार्ट शेप में बने इस ब्लाउज डिजाइन का स्लीव्स हाफ रखा गया है। सिजलिंग लुक के लिए आप इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को प्लेन साड़ी या फिर लहंगे के साथ पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

माधुरी दीक्षित का सी ग्रीन ब्लाउज डिजाइन काफी खूबसूरत है। स्लीवलेस पैटर्न मं बने हॉल्टरनेक ब्लाउज डिजाइन को कम उम्र की लड़कियां आसानी से कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

फुल राउंडनेक ब्लाउज डिजाइन

संस्कारी लुक के लिए आप ‘हम आपके हैं कौन’ एक्ट्रेस के इस ब्लाउज डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। इस ब्लाउज का गला राउंड और छोटा रखा गया है जिससे पूरा ब्रेस्ट एरिया कवर हो गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क ब्लाउज डिजाइन

राउंड नेक लाइन में बने इस ब्लाउज का स्लीव्स हाफ रखा गया है। मोटे बाजू की लड़कियां इस तरह के ब्लाउज को टेलर से बनवा सकती हैं। माधुरी का ये ब्लाउज डिजाइन हमेशा ट्रेंड में रहता है।

Image credits: Instagram
Hindi

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

अगर बैक में आप किसी तरह का डिजाइन बनवाना चाहती है तो फिर माधुरी के इस डिजाइन को चुन सकीत हैं। पतले से स्ट्रैप के साथ नीचे ट्रायगुलर शेप दिया गया है। सपोर्ट के लिए डोरी लगाई गई है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

ब्रालेट स्टाइल में बने इस ब्लाउज डिजाइन का ट्रेंड हाल के वक्त में काफी ज्यादा है। वाइल्ड नेकलाइन के साथ स्लीवलेस डिजाइन रखा जाता है। जिसकी वजह से यह बोल्ड लुक क्रिएट करता है।

Image credits: Instagram

Sita Navmi 2024 पर पहनें कृष्णा सी 7 साड़ियां, खुश हो जाएंगी सासु मां

हनीमून पर पहनें संजीदा शेख सी 8 ब्लाउज,शौहर की बढ़ जाएगी धड़कन

ब्लाउज हुआ पुराना साड़ी पर पहने ये 7 स्टाइलिश चीजें, सब लगेंगे पीछे

महंगे-महंगे हेयर मास्क छोड़ बालों में लगाएं दही के साथ ये 7 चीजें