165cr के डायमंड हार से 450cr के विला तक: ईशा अंबानी के लग्जरी शौक
Hindi

165cr के डायमंड हार से 450cr के विला तक: ईशा अंबानी के लग्जरी शौक

450 करोड़ के विला की मालकिन
Hindi

450 करोड़ के विला की मालकिन

मुंबई के वर्ली में मौजूद सी फेसिंग पांच मंजिला विला ईशा अंबानी के ससुर ने उन्हें शादी में तोहफे में गिफ्ट किया था। जिसकी कीमत 452 करोड़ के आसपास है।

Image credits: social media
90 करोड़ का लहंगा
Hindi

90 करोड़ का लहंगा

ईशा अंबानी ने 2018 में आनंद पिरामल के साथ शादी के दौरान बेहद खूबसूरत आइवरी कलर का लहंगा पहना था। जिसकी कीमत 90 करोड़ है। इसे डिजाइनर अबू जानी ने डिजाइन किया था।

Image credits: social media
10 करोड़ की लग्जरी कार
Hindi

10 करोड़ की लग्जरी कार

ईशा अंबानी के पास लग्जरी कारों का भी कलेक्शन हैं। उनके पास मर्सिडीज बेंज एस क्लास गार्ड है, जिसकी कीमत 10 करोड़ के आसपास है।

Image credits: social media
Hindi

165 करोड़ का अनकट डायमंड नेकलेस

ईशा अंबानी को ज्वेलरी का बहुत शौक है। उन्होंने कुछ समय पहले यह अनकट डायमंड नेकलेस कैरी किया था, जिसकी कीमत 20 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 165 करोड़ रुपए है।

Image credits: social media
Hindi

ईशा अंबानी की महंगी ज्वेलरी

ईशा अंबानी ने मेट गाला 2019 में लैवेंडर कलर का खूबसूरत डिज्नी प्रिंसेस की तरह गाउन पहना था। इसके साथ उन्होंने अनकट बड़ा सा डायमंड नेकलेस कैरी किया था।

Image credits: social media
Hindi

ईशा अंबानी का लग्जरी डॉल बैग

पिछले साल मेट गाला इवेंट में ईशा अंबानी ने ब्लैक कलर का खूबसूरत सैटिन गाउन पहना था। इसके साथ उन्होंने गुची का डॉल स्टाइल का बैग कैरी किया था, जिसकी कीमत 24 लाख रुपए है।

Image credits: social media
Hindi

रॉल्स-रॉयस कलिनन की मालकिन है ईशा

ईशा के कार कलेक्शन में लग्जरी रॉल्स-रॉयस कलिनन कार भी शामिल है, जिसकी कीमत 6.95 करोड़ रुपए के आसपास है। 

Image credits: social media

छरहरे बदन पर पहनें 8 ब्लाउज, साड़ी-लहंगा सबमें लगेंगी छम्मक-छल्लो

57 में धड़का देंगी दिल,जब चुनेंगी धक-धक गर्ल माधुरी जैसे 8 ब्लाउज

Sita Navmi 2024 पर पहनें कृष्णा सी 7 साड़ियां, खुश हो जाएंगी सासु मां

हनीमून पर पहनें संजीदा शेख सी 8 ब्लाउज,शौहर की बढ़ जाएगी धड़कन