हल्की-फुल्की साड़ियां कैरी करना पसंद हैं तो ऐसी रेडी टू वियर सिफॉन साड़ी ट्राई करें। प्लेन लुक के अलावा इसपर आप मल्टी कलर बॉर्डर लेस भी लगवा सकती हैं।
पेस्टल शेड में आजकल बनारसी साड़ियां खूब पसंद की जा रही हैं। आपके वार्डरोब में इस तरह की एक रॉयल साड़ी जरूर होनी चाहिए। ये आपकी उम्र को कॉम्प्लीमेंट करेगी।
ग्रीन कलर एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहता है। इसमें आपको बॉर्डर से लेकर चिकनकारी लेस तक में काफी डिजाइंस आसानी से मिल जाएंगे। इसे आप कंट्रास्ट ब्लाउज संग भी पेयर कर सकती हैं।
इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इसमें काफी ज्यादा ब्राइट कलर को कंबाइन कर कॉम्बो बनाया गया है। साथ ही फ्लोरल प्रिंट शानदार हैं।
दिन के फंक्शन में सटल लुक कैरी करना चाहती हैं तो आइवरी साटन साड़ी आजमाएं। ये आपको एकदम फेरीटेल लुक देगी और सबसे अलग दिखाएगी।
इस तरह की बॉटम वर्क वाली लाइट वर्क साड़ियां हमेशा बेस्ट रहती हैं। इस तरीके की सी थ्रू साड़ी आपको लगभग 2,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
जॉर्जेट से लेकर सिफॉन वर्क तक में ऐसी पार्टी वियर साड़ी काफी खूबसूरत लुक देती है। ये आपको आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएगी। इसपर कई कलर के ब्लाउज पहने जा सकते हैं।
सीक्विन वर्क हैवी लुक देने में मदद करता है। इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको लगभग 3,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।