Nia Sharma की तरह चुनें 9 New Suit, 30s में यूं लेंगी मुंडो का दिल लूट
Hindi

Nia Sharma की तरह चुनें 9 New Suit, 30s में यूं लेंगी मुंडो का दिल लूट

गोल्डन एंब्रायडरी सूट
Hindi

गोल्डन एंब्रायडरी सूट

लॉन्ग लेंथ में इस तरह के गोल्डन एंब्रायडरी सूट को आप पार्टी वियर लुक के लिए चुन सकती हैं। आप स्लीवलेस स्टाइल में बनवाकर ग्लैम लुक दें। साथ ही दुपट्टा निया जैसे ट्रांसपैरेंट रखें।

Image credits: Our own
चिकनकारी शरारा सूट
Hindi

चिकनकारी शरारा सूट

फैंसी लुक पाने के लिए आप चिकनकारी शरारा सूट बनवा सकती हैं। इसमें आपको रेडीमेड स्टाइल में भी काफी सारे सूट देखने को मिल जाएंगे। नेकलाइन के लिए आप डीप वी-नेक को चुन सकती हैं।

Image credits: Our own
वेलवेट नेकलाइन वर्क सूट
Hindi

वेलवेट नेकलाइन वर्क सूट

वेडिंग सीजन में इस तरह के वेलवेट सूट आपको सबसे हटकर लुक दे सकते हैं। इसमें आप सिल्वर या गोल्डन एंब्रायडरी को जरूर चुनें। या फिर पर्ल वर्क भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

A-लाइन स्ट्रैट लेंथ सूट

इस तरह का रेडीमेड सूट आपको मार्केट में 1,800 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। आप चाहें तो पुरानी साटन साड़ी से ऐसा A-लाइन स्ट्रैट लेंथ सूट बनवा सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

नूडल स्ट्रैप सूट डिजाइन

सूट में मॉडर्न लुक पाने के लिए इस तरह के लेस वर्क में आपको कई फैब्रिक में सूट के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इसमें स्क्वायर नेकलाइन को आप ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

लेस वर्क टिश्यू फैब्रिक सूट

इस तरह के सूट आपको मार्केट में 2,000 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक में मिल जाएगा। आप इसमें अलग-अलग लेस को लगवाकर एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

फ्रॉक स्टाइल सूट डिजाइन

आजकल फ्रॉक स्टाइल रेडीमेड सूट काफी ज्यादा ट्रेंड में नजर आ रहे हैं। इस तरह के सलवार-कमीज में आपको काफी सारे डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। प्लेन सूट हमेशा ही फैशन में इन रहते हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

वाइट सूट विद कंट्रास्ट दुपट्टा

सिंपल लुक के लिए इस तरह के वाइट सूट परफेक्ट हैं। समर सीजन में ऐसे सूट को आप कंट्रास्ट दुपट्टा के साथ वियर कर लुक में चार चांद लगा सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

पंजाबी पटियाला सूट

पंजाबी स्टाइल सलवार-कमीज में पटियाला डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस तरह के सूट की कमीज की लेंथ को आप घुटने से ऊपर ही रखें। आपकी सुंदरता इसमें देखते ही बनेगी। 

Image credits: Our own

सोनल चौहान की 8 साड़ी पर बोल्ड है ब्लाउज डिजाइन, एक को देख मचल जाएंगे

Designer Bags आखिर महंगे क्यों होते हैं? 6 बड़े कारण इसके जिम्मेदार

55 पार सुंदरता दिखेगी अपार, पतिदेव के बर्थडे पर पहनें ऐसी 9 साड़ियां

बालों का झड़ना 100% जाएगा रूक, बस इन 2 पत्तों का करें इस्तेमाल