लॉन्ग लेंथ में इस तरह के गोल्डन एंब्रायडरी सूट को आप पार्टी वियर लुक के लिए चुन सकती हैं। आप स्लीवलेस स्टाइल में बनवाकर ग्लैम लुक दें। साथ ही दुपट्टा निया जैसे ट्रांसपैरेंट रखें।
फैंसी लुक पाने के लिए आप चिकनकारी शरारा सूट बनवा सकती हैं। इसमें आपको रेडीमेड स्टाइल में भी काफी सारे सूट देखने को मिल जाएंगे। नेकलाइन के लिए आप डीप वी-नेक को चुन सकती हैं।
वेडिंग सीजन में इस तरह के वेलवेट सूट आपको सबसे हटकर लुक दे सकते हैं। इसमें आप सिल्वर या गोल्डन एंब्रायडरी को जरूर चुनें। या फिर पर्ल वर्क भी ट्राई कर सकती हैं।
इस तरह का रेडीमेड सूट आपको मार्केट में 1,800 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। आप चाहें तो पुरानी साटन साड़ी से ऐसा A-लाइन स्ट्रैट लेंथ सूट बनवा सकती हैं।
सूट में मॉडर्न लुक पाने के लिए इस तरह के लेस वर्क में आपको कई फैब्रिक में सूट के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इसमें स्क्वायर नेकलाइन को आप ट्राई कर सकती हैं।
इस तरह के सूट आपको मार्केट में 2,000 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक में मिल जाएगा। आप इसमें अलग-अलग लेस को लगवाकर एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।
आजकल फ्रॉक स्टाइल रेडीमेड सूट काफी ज्यादा ट्रेंड में नजर आ रहे हैं। इस तरह के सलवार-कमीज में आपको काफी सारे डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। प्लेन सूट हमेशा ही फैशन में इन रहते हैं।
सिंपल लुक के लिए इस तरह के वाइट सूट परफेक्ट हैं। समर सीजन में ऐसे सूट को आप कंट्रास्ट दुपट्टा के साथ वियर कर लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
पंजाबी स्टाइल सलवार-कमीज में पटियाला डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस तरह के सूट की कमीज की लेंथ को आप घुटने से ऊपर ही रखें। आपकी सुंदरता इसमें देखते ही बनेगी।