36 में लगेंगी सोणी कुड़ी,जब Hina Khan की तरह चुनेंगी 9 New Suit डिजाइन
Hindi

36 में लगेंगी सोणी कुड़ी,जब Hina Khan की तरह चुनेंगी 9 New Suit डिजाइन

पिंक और व्हाइट सूट
Hindi

पिंक और व्हाइट सूट

अगर आप वेडिंग के लिए एक ऐसे सूट डिजाइन की तलाश में है जो वर्क से भरा भी हो लेकिन हैवी ना हो हिना का यह सूट परफेक्ट रहेगा। व्हाइट सूट पर गोल्डन वर्क और पिंक दुपट्टा शानदार लग रा है।

Image credits: Instagram
पिंक थ्रेड वर्क सूट
Hindi

पिंक थ्रेड वर्क सूट

समर के लिए हिना खान का यह पिंक सूट परफेक्ट है। इस सूट पर व्हाइट धागे से काम किया गया है। लाइट वेटेड सूट में अदाकारा गुलाबी परी लग रही हैं।

Image credits: Instagram
फ्लोरल प्रिंट येलो सूट
Hindi

फ्लोरल प्रिंट येलो सूट

येलो सूट पर फ्लोरल प्रिंट और उसपर सीक्वेंस वर्क काफी सुंदर लग रहा है। हिना के इस सूट डिजाइन को आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

नेचर प्रिंट शरारा सेट

जॉर्जेट फैब्रिक पर खूबसूरत डिजिटल प्रिंट किया गया है। नेचर से जुड़े इस सूट को आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। इस तरह के सूट पर आप हिना खान की तरह मेकअप करना ना भूलें।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रेट सूट विद चूड़ीदार पजामा

स्ट्रेट सूट विद चूड़ीदार पजामा में हिना प्यारी लग रही हैं। स्ट्रैप स्टाइल में बने इस तरह के सूट को आप 1500 के नीचे खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गुलाबी अनारकली सूट

गुलाबी अनारकली सूट के साथ गोल्डन झुमका और दुपट्टा में हिना सिजलिंग लुक दे रही हैं। इस तरह के सूट आप 2-5K में मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन हैवी एंब्रॉयडरी सूट

शादी में लहंगे की कमी इस तरह के सूट से पूरी हो जाती है। हैवी एंब्रॉयडरी से सजे इस सूट को खरीदने के लिए आपको 10K तक खर्च करने पड़ेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू जालीदार सूट

ब्लू कलर के सूट पर जालीदार वर्क किया गया है। इस सूट के साथ हिना ने खूबसूरत झुमका पहना है। गर्मी के मौसम में आप इस लुक को रिक्रिएट करके ऑफिस जा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू वेलवेट सूट

अब जब स्टाइल की बात आती है तो हिना के इस लुक को कॉपी करने में क्या बुराई है। ब्लू वेलवेट सूट में और सनग्लास में वो कमाल की लग रही हैं।

Image credits: instagram

कभी पर्पल लिपस्टिक, कभी फूल ड्रेस पहन Cannes पहुंचीं ऐश्वर्या राय

संडे हो या मंडे रोज खाएं अंडे! नास्ते में बनाएं 7 झटपट वाली Egg Recipe

Maang Tikka के New Designs, लहंगा-साड़ी की बढ़ जाएगी शान

Nia Sharma की तरह चुनें 9 New Suit, 30s में यूं लेंगी मुंडो का दिल लूट