सिर्फ केदारनाथ ही नहीं ये है भारत की 8 सबसे खतरनाक तीर्थ यात्रा
Hindi

सिर्फ केदारनाथ ही नहीं ये है भारत की 8 सबसे खतरनाक तीर्थ यात्रा

पंच केदार
Hindi

पंच केदार

पंच केदार उत्तराखंड के गढ़वाल में स्थित पांच मंदिरों का एक समूह है। इसके लिए आपको घने जंगलों के बीच से गुजरना पड़ता है और 12000 की ऊंचाई वाले पहाड़ पर चढ़ना पड़ता है।

Image credits: Wikipedia
कैलाश मानसरोवर पर्वत
Hindi

कैलाश मानसरोवर पर्वत

कैलाश मानसरोवर चीन के दक्षिण पश्चिम पर्वतों के बीच स्थित है। यहां की चढ़ाई सबसे ज्यादा मुश्किल मानी जाती है और यह सबसे महंगी तीर्थ यात्राओं में से भी एक है।

Image credits: social media
श्रीखंड महादेव
Hindi

श्रीखंड महादेव

श्रीखंड महादेव की यात्रा भी सबसे कठिन चढ़ाईयों में से है। हिमालय की खड़ी चोटियों पर सीधे चलना पड़ता है, जहां 6 फीट तक की बर्फ गिरती है और यह मंदिर 16000 फीट ऊंचे पर्वत पर स्थित है।

Image credits: social media
Hindi

हेमकुंड साहिब

हेमकुंड साहिब उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित एक सिख तीर्थ स्थान है। यह 16000 फीट ऊंचाई पर स्थित है और इसकी यात्रा करना बहुत कठिन है। यहां पर ऑक्सीजन लेवल भी बहुत कम हो जाता है।

Image credits: social media
Hindi

अमरनाथ यात्रा

भारत में सबसे प्रसिद्ध तीर्थ यात्राओं में से अमरनाथ यात्रा है। यहां लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन यहां बर्फीली पहाड़ियों के बीच चलना पड़ता है और आंतकियों का खतरा भी होता है।

Image credits: social media
Hindi

पावागढ़ महाकाली मंदिर

पावागढ़ महाकाली मंदिर गुजरात में स्थित है। इस मंदिर तक पहुंचने के लिए आपको 50 किलोमीटर ऊंची पहाड़ी पर चलना पड़ता है, जो घने जंगलों से बीच से होकर गुजरती है।

Image credits: social media
Hindi

गंगोत्री

गंगोत्री वो स्थान है जहां से गंगा नदी का उद्गम हुआ था। यहां की चढ़ाई भी बहुत ऊंची है और यहां ऑक्सीजन लेवल भी बहुत कम हो जाता है। यह सबसे मुश्किल तीर्थ यात्राओं में से एक है।

Image credits: social media
Hindi

वैष्णो देवी मंदिर

जम्मू कश्मीर के कटरा जिले में स्थित वैष्णो देवी मंदिर की चढ़ाई भी 14 किलोमीटर लंबी है। यहां हाथी मत्थे की चढ़ाई एकदम खड़ी होती है, जो बहुत ही रिस्की है। 

Image credits: social media

उर्वशी रौतेला ने कॉपी किया दीपिका का लुक, Cannes में लगीं डिट्टो Copy

36 में लगेंगी सोणी कुड़ी,जब Hina Khan की तरह चुनेंगी 9 New Suit डिजाइन

कभी पर्पल लिपस्टिक, कभी फूल ड्रेस पहन Cannes पहुंचीं ऐश्वर्या राय

संडे हो या मंडे रोज खाएं अंडे! नास्ते में बनाएं 7 झटपट वाली Egg Recipe