उर्वशी रौतेला ने कॉपी किया दीपिका का लुक, Cannes में लगीं डिट्टो Copy
Other Lifestyle May 16 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024
कान्स फिल्म फेस्टिवल के 77वें संस्करण की शुरुआत 14 मई से हो गई है। इस बार कई सिलेब्रिटीज रेड कार्पेट पर नजर आने वाले हैं। इस बीच उर्वशी रौतेला भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखीं।
Image credits: Instagram
Hindi
उर्वशी रौतेला का कान्स फिल्म फेस्टिवल लुक
उर्वशी रौतेला ने मशहूर डिजाइनर खालिद और मरवान के बने खूबसूरत गाउन को कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेट कार्पेट पर पहना। गुलाबी रंग के गाउन में वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
हेयर एक्सेसरीज से लुक किया पूरा
पिंक कलर के इस खूबसूरत गाउन के साथ उर्वशी रौतेला ने बेहद खूबसूरत स्टोन वाली हेड एसेसरीज बालों में लगाई और उसके साथ डायमंड इयररिंग्स पहन कर अपने लुक को पूरा किया।
Image credits: Instagram
Hindi
उर्वशी रौतेला का मेकअप
उर्वशी रौतेला ने अपने लुक को बहुत मिनिमल रखते हुए बोल्ड आई मेकअप किया। इसके साथ उन्होंने न्यूड शेड का ब्लश लगाया और उसी से मिलती हुई लिपस्टिक लगाकर अपने लुक को एकदम सटल रखा।
Image credits: Instagram
Hindi
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उर्वशी का लुक
उर्वशी रौतेला का कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, उनकी फोटो को देखकर लोगों को दीपिका पादुकोण के कान्स लुक की याद आ गई।
Image credits: Instagram
Hindi
दीपिका पादुकोण की तरह लगीं उर्वशी
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2018 के दौरान हॉट पिंक कलर की ओरिगामी गाउन कैरी की थी। उर्वशी का लुक दीपिका के स्टाइल से ही इंस्पायर्ड है।
Image credits: Instagram
Hindi
2022 में उर्वशी ने किया था कान्स डेब्यू
बता दें कि 2022 में उर्वशी रौतेला ने 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया था। 2022 से हर साल वह इस इवेंट में जा रही है और हर बार उनका लुक खूब चर्चा में रहता है।