Hindi

Cannes में ऐश्वर्या राय का रॉयल लुक, साड़ी और सिंदूर से दिया ये संदेश

Hindi

कांस में ऐश्वर्या राय का रॉयल लुक

बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने देसी और रॉयल अंदाज से छा गईं। इस बार चर्चा में रही उनकी साड़ी और मांग में भरा गाढ़ा सिंदूर।

Image credits: Getty
Hindi

ऑफ-व्हाइट और गोल्डन साड़ी में ऐश्वर्या

गाउन लुक को छोड़कर इस बार ऐश्वर्या ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ऑफ-व्हाइट और गोल्डन साड़ी पहनी, जिसमें सिल्वर ज़री कढ़ाई थी।

Image credits: Getty
Hindi

साड़ी के साथ नेट दुपट्टा

ऐश्वर्या ने साड़ी को रॉयल लुक देने के लिए लंबा नेट दुपट्टा जोड़ा था। इसके साथ उन्होंने ट्रे़डिशनल जड़ाऊ ज्वेलरी पहनी थी। वो किसी महारानी से कम नहीं लग रही थीं।

Image credits: Getty
Hindi

मांग में भरा सिंदूर

ऐश्वर्या राय ने शाही साड़ी लुक को कंप्लीट करने के लिए मांग में गाढ़ा सिंदूर लगाया था। ऐश्वर्या के इस लुक को देखकर इंटरनेट पर हलचल मच गया। 

Image credits: Getty
Hindi

ऐश्वर्या राय का सिंदूर लुक

किसी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से इसे जोड़ा तो किसी ने तलाक की अफवाहों का जवाब। खुले बालों में ऐश्वर्या का सिंदूर लुक बहुत ही प्यारा लग रहा था।

Image credits: Getty
Hindi

बिना बोलें सबकुछ बोल देती हैं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो केवल एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक स्टाइल आइकन और साइलेंट कम्युनिकेशन की महारथी भी हैं।

Image credits: Getty

हीरे से चमकेंगे दुल्हन के पैर, लगाएं Bridal Leg Mehndi की New Design

गुल+बहार सी नजर आएगी चोटी, Vat Vrat में बनाएं ये 8 हेयरस्टाइल

सांवली लड़कियों की बढ़ जाएगी शान, 25 वाली चुनें Suhana Khan सी 8 साड़ी

जान्हवी कपूर सा पहनें फ्लोर टच गाउन, सब कहेंगे नए जमाने की लड़की