Cannes में ऐश्वर्या राय का रॉयल लुक, साड़ी और सिंदूर से दिया ये संदेश
Other Lifestyle May 22 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Getty
Hindi
कांस में ऐश्वर्या राय का रॉयल लुक
बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने देसी और रॉयल अंदाज से छा गईं। इस बार चर्चा में रही उनकी साड़ी और मांग में भरा गाढ़ा सिंदूर।
Image credits: Getty
Hindi
ऑफ-व्हाइट और गोल्डन साड़ी में ऐश्वर्या
गाउन लुक को छोड़कर इस बार ऐश्वर्या ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ऑफ-व्हाइट और गोल्डन साड़ी पहनी, जिसमें सिल्वर ज़री कढ़ाई थी।
Image credits: Getty
Hindi
साड़ी के साथ नेट दुपट्टा
ऐश्वर्या ने साड़ी को रॉयल लुक देने के लिए लंबा नेट दुपट्टा जोड़ा था। इसके साथ उन्होंने ट्रे़डिशनल जड़ाऊ ज्वेलरी पहनी थी। वो किसी महारानी से कम नहीं लग रही थीं।
Image credits: Getty
Hindi
मांग में भरा सिंदूर
ऐश्वर्या राय ने शाही साड़ी लुक को कंप्लीट करने के लिए मांग में गाढ़ा सिंदूर लगाया था। ऐश्वर्या के इस लुक को देखकर इंटरनेट पर हलचल मच गया।
Image credits: Getty
Hindi
ऐश्वर्या राय का सिंदूर लुक
किसी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से इसे जोड़ा तो किसी ने तलाक की अफवाहों का जवाब। खुले बालों में ऐश्वर्या का सिंदूर लुक बहुत ही प्यारा लग रहा था।
Image credits: Getty
Hindi
बिना बोलें सबकुछ बोल देती हैं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो केवल एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक स्टाइल आइकन और साइलेंट कम्युनिकेशन की महारथी भी हैं।