Hindi

सांवली लड़कियों की बढ़ जाएगी शान, 25 वाली चुनें Suhana Khan सी 8 साड़ी

Hindi

22 मई को सुहाना का जन्मदिन

शाहरुख खान की लाडली सुहाना 22मई यानी आज अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं। सांवली सूरत में भी मोहनी लुक देने वाली एक्ट्रेस साड़ी में कमाल लगती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू शीयर साड़ी में सुहाना

'द आर्चीज' की हीरोइन ब्लू शीयर साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप रिसेप्शन, पार्टी या फिर किसी इवेंट में पहनकर जा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पेस्टल शरारा विद साड़ी

इन दिनों यंग गर्ल को शरारा पैंट साड़ी लुक खूब पसंद आ रहे हैं। फ्यूजन लुक के लिए आप भी इस लेटेस्ट डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। वेडिंग पार्टी के लिए परफेक्ट आउटफिट है।को

Image credits: Instagram
Hindi

कोर्सेट ब्लाउज विद रेड प्लेन साड़ी

बीएफ या पति देव के साथ डेट नाइट पर जाना है तो आप प्लेन साड़ी रेड साड़ी को कोर्सेट ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं। इस रंग की साड़ी सांवली गर्ल पर खूब सुंदर लगती है।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल सीक्वेंस वर्क साड़ी

ब्रालेट ब्लाउज के साथ सुहाना (Suhana Khan) ने पेस्टल सीक्वेंस वर्क साड़ी पहना है। ओपन पल्लू के साथ वो ट्रेडिशनल संग मॉर्डन लुक पेश कर रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शीयर सीक्वेंस साड़ी

गोल्डन कलर के शीयर सीक्वेंस वर्क साड़ी में सुहाना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। ब्रालेट ब्लाउज (bralette blouse) के साथ साड़ी स्टाइलिंग परफेक्ट लग रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

टिशू साड़ी विद मिरर वर्क

मिरर वर्क (Mirror Work) बॉर्डर से सजे टिशू साड़ी में सुहाना बेहद ही हसीन लग रही हैं। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ उन्होंने इसे स्टाइलिंग की है। 

Image credits: instagram

जान्हवी कपूर सा पहनें फ्लोर टच गाउन, सब कहेंगे नए जमाने की लड़की

कलर, डिजाइन, प्रिंट और वर्क सबकुछ मिलेगा एक में, पहनें Patchwork Suit

वट सावित्री पर दिखेंगी आप ही आप, लाल-पीला छोड़ पहनें Orange Saree

पैरों में लगाएं Alta Mehndi Design, चेहरे से ज्यादा पांव पर टिकेगी नजर