सांवली लड़कियों की बढ़ जाएगी शान, 25 वाली चुनें Suhana Khan सी 8 साड़ी
Other Lifestyle May 22 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
22 मई को सुहाना का जन्मदिन
शाहरुख खान की लाडली सुहाना 22मई यानी आज अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं। सांवली सूरत में भी मोहनी लुक देने वाली एक्ट्रेस साड़ी में कमाल लगती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लू शीयर साड़ी में सुहाना
'द आर्चीज' की हीरोइन ब्लू शीयर साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप रिसेप्शन, पार्टी या फिर किसी इवेंट में पहनकर जा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पेस्टल शरारा विद साड़ी
इन दिनों यंग गर्ल को शरारा पैंट साड़ी लुक खूब पसंद आ रहे हैं। फ्यूजन लुक के लिए आप भी इस लेटेस्ट डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। वेडिंग पार्टी के लिए परफेक्ट आउटफिट है।को
Image credits: Instagram
Hindi
कोर्सेट ब्लाउज विद रेड प्लेन साड़ी
बीएफ या पति देव के साथ डेट नाइट पर जाना है तो आप प्लेन साड़ी रेड साड़ी को कोर्सेट ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं। इस रंग की साड़ी सांवली गर्ल पर खूब सुंदर लगती है।
Image credits: Instagram
Hindi
पेस्टल सीक्वेंस वर्क साड़ी
ब्रालेट ब्लाउज के साथ सुहाना (Suhana Khan) ने पेस्टल सीक्वेंस वर्क साड़ी पहना है। ओपन पल्लू के साथ वो ट्रेडिशनल संग मॉर्डन लुक पेश कर रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
शीयर सीक्वेंस साड़ी
गोल्डन कलर के शीयर सीक्वेंस वर्क साड़ी में सुहाना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। ब्रालेट ब्लाउज (bralette blouse) के साथ साड़ी स्टाइलिंग परफेक्ट लग रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
टिशू साड़ी विद मिरर वर्क
मिरर वर्क (Mirror Work) बॉर्डर से सजे टिशू साड़ी में सुहाना बेहद ही हसीन लग रही हैं। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ उन्होंने इसे स्टाइलिंग की है।